Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

विमल पांडेय, मनीषा यादव की अरुण तिवारी निर्देशित फिल्म “दो चुटकी सिंदूर” का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न लखनऊ में

अरुण तिवारी के निर्देशन में विमल पांडेय, मनीषा यादव की “दो चुटकी सिंदूर” का शुभारंभ, ग्रैंड मुहूर्त संपन्न

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में बेहतरीन फिल्मों के निर्माण की कड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘दो चुटकी सिंदूर’ का ग्रैंड मुहूर्त धूमधाम से संपन्न किया गया।
यूथ स्टार विमल पांडेय और एक्ट्रेस मनीषा यादव स्टारर इस फिल्म का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फेयरफील्ड मैरिऑट होटल में विधिवत पूजा अर्चना करके व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया, जोकि सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा। फ़िल्म के मुहूर्त पर कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर फ़िल्म की पूरी टीम को ढ़ेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग जिला जौनपुर के रमणीय लोकेशन पर इसी माह में की जाएगी। स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें।
यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई जा रही है। मेगा बजट की फिल्म बनाने की वजह यह है कि जब फिल्म प्रदर्शित हो तो दर्शकों को फ़िल्म में भव्यता दिखे, जिससे उनका मनोरंजन दोगुना हो जाय और दूसरी वजह यह भी है कि इससे भोजपुरी फिल्मों का स्तर काफी ऊंचा उठेगा।

गौरतलब है कि मेडली एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘दो चुटकी सिंदूर’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इस फ़िल्म के निर्माता महेश कुमार हैं, जिनका उद्देश्य है बड़े कैनवास पर भोजपुरी सिनेमा का परचम लहराना। ताकि ग्लोबल स्तर पर भोजपुरी फिल्मों का डंका बाजे। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर
जाने माने फ़िल्म निर्देशक अरुण तिवारी संभाल रहे हैं, जो कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में विमल पांडेय, मनीषा यादव की कमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। साथ ही अनीता सहगल, संजय वर्मा, नम्रता सिंह, किरन मिश्रा, अनूप अरोरा, जीतू शुक्ला भी अपने अपने लाजवाब अभिनय का जादू चलाने वाले हैं। इस फिल्म के लेखक ललित शुक्ला हैं, उन्होंने इस फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक परिवेश को ध्यान में रखकर लिखा है। संगीतकार मनोज भास्कर, जिन्होंने बहुत ही कर्णप्रिय और मधुर संगीत बनाया है। डीओपी चंद्रिका गुप्ता हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर शेखर यादव हैं।

Exit mobile version