Home BHOJPURI #Bhojiwood : गुंजन पंत जल्द नज़र आएंगी मां विंध्‍यवासिनी के किरदार में

#Bhojiwood : गुंजन पंत जल्द नज़र आएंगी मां विंध्‍यवासिनी के किरदार में

by Team MMetro

मां विंध्यवासिनी का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात : गुंजन पंत

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल गुंजन पंत जल्द ही मां विंध्यवासिनी के किरदार में नज़र आने वाली है। दरअसल, गुंजन भोजपुरी के चर्चित निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की आने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ में स्पेशल एपीयरेंस में नज़र आएंगी, जिसको लेकर वे बेहद खुश हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग पहले ही यूपी में हो चुकी थी, लेकिन आज सिर्फ गुंजन पंत को लेकर एकदिवसीय शूटिंग का शेड्यूल मुंबई में रखा गया था, जिसके बाद गुंजन ने फ़िल्म को लेकर कई बातें शेयर की।

गुंजन ने कहा कि मुझे पता था कि इस फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है, बावजूद इसके जब मुझे विष्णु शंकर बेलू जी ने जब इस फ़िल्म का ऑफर दिया, तब मैंने तुरंत हैं कर दी। मैं खुद भी माता रानी की बड़ी भक्त हूं, और जब मुझे उनके किरदार को जीने का मौका मिल रहा था। तब ना कहने का कोई सवाल ही नहीं था। इसलिए मैं फ़िल्म के लिए तैयार हो गयी। वैसे भी एक कलाकार के नाते मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि मैं अलग – अलग किरदार को करूँ। ये मुझे बेहद अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा कि मैं इस फ़िल्म में मां, विंध्यवासिनी के दोनों रूपों में नज़र आऊंगी। एक वो जिसमें माता रानी के मुख पर तेज और सौम्यता होती है। दूसरा वो जब माता रानी विकराल रूप धारण करती हैं और काली बन जाती हैं। आज तक मैंने इस तरह का किरदार कभी नहीं किया। हां, मैं के पहले रूप में मैं अलग – अलग प्रोजेक्ट में जरूर नज़र आयी हूं। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर होगी, लेकिन मुझे अभी से जिस तरीके के फैंस के रिएक्शन मिल रहे हैं। वो मुझे रोमांचित करता है।

आपको बता दें कि श्रद्धा साईं प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ के निर्माता जय सिंह और निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु हैं। फिल्‍म में भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह और सुपर स्‍टार अमरीश सिंह, प्रकाश जैश, विनोद मिश्रा, के के गोस्‍वामी, उमाकांत राय, रिंकी भारती, सम्राट चतुर्वेदी, रश्मि शर्मा और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्‍म के भक्तिमय सुरीले गीत – संगीत मुन्‍ना दुबे के हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला और कार्यकारणी निर्माता उमाकांत राय हैं ।

Related Videos