Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

गुंजन सिंह का मदहोश कर देने वाला गाना ‘नीला नीला पानी’ का टीजर हुआ वायरल

AddThis Website Tools

भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह का मदहोश कर देने वाला गाना ‘नीला नीला पानी’ जल्द ही रिलीज होगा, लेकिन उससे पहले गाने का टीजर आउट हो चुका है और यह खूब वायरल भी हो रहा है। इस गाने में गुंजन सिंह खूबसूरत अदाकारा प्राची सिंह के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिसकी कुछ सेंशेसनल तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुंजन सिंह ने ‘नीला नीला पानी’ के बीच प्राची सिंह को बाहों में लिए नज़र आ रहे हैं। गुंजन और प्राची की ये अतरंगी केमेस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं।

लिंक : https://youtu.be/tXk79-s22Ho

वहीं, बॉस म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज गाना ‘नीला नीला पानी’ को लेकर गुंजन सिंह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि टीजर जब लोगों के बीच इतना पसंद आ रहा है, तो हमें उम्मीद है कि हमारा फुल गाना भी सबों को खूब पसंद आएगा। गुंजन ने कब कि गाना ‘नीला नीला पानी’ एक सेंसेशनल गाना है। इसमें रोमांटिक सिकवेन्स हैं और मजेदार केमेस्ट्री दर्शकों के दिल को छू लेगी। मैं अपने चाहने वालों से अपील करूँगा कि रिलीज के बाद आप हमारे गाने को जरूर से जरूर देखें।

बता दें कि गाना ‘नीला नीला पानी’ का निर्माण श्रेयष फिल्म्स प्रा. लि. से हुआ है। इस गाने में गुंजन सिंह के साथ फीमेल वौइस् अंकिता सिंह का है। लिरिक्स गौतम राज (काला नाग) का है, जबकि संगीत से आर्य शर्मा ने सजाया – जिन्होंने अभी हाल ही में कई चार्टबस्टर हिट दिए हैं। गाने के निर्देशक गुंजन सिंह कश्यप और कोरियोग्राफर लकी विष्वकर्मा हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी लोवकेश विष्वकर्मा हैं। प्रोड्यूसर प्रेम राय हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version