Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मेरी तरह शूट के  दौरान राजस्थानी व्यंजन और आभूषण का जमकर आनंद उठाया हिमांश कोहली और हेली दारूवाला ने

AddThis Website Tools

जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा स्वरबद्ध  मेरी तरह यह गाना बीते दिन भूषण कुमार की टी सीरीज के यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया। हिमांश कोहली, हेली दारूवाला अभिनीत इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, फैंस का अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस गाने की शूटिंग राजस्थान के समोद पैलेस में की गई थी, और गाने से जुड़ी स्टारकास्ट ने शूटिंग के दौरान राजस्थानी व्यंजन का भरपूर आनंद उठाया, साथ उन्होंने वहां जमकर शॉपिंग भी की।

गाने की शूटिंग जैसे ही पूरी होती थी वैसे ही दोनो ही कलाकार राजस्थान की मशहूर लोकल मार्केट जाते थे वे वहां की स्ट्रीट फूड के जायके के साथ भरपूर शॉपिंग भी करते थे।

जहां हेली ने गली-मोहल्लों की दुकानों से एक्सेसरीज़ और पोशाकें खरीदीं, वहीं हिमांश ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत का आनंद लिया ।

हिमांश कोहली कहते हैं कि,” राजस्थान अपने में ही बहुत खूबसूरत शहर है। मुझे स्थानीय लोगों से बात करने, उनके जीवन को समझने और इस खूबसूरत शहर का आनंद लेने में बहुत मजा आया। मैं खाने का बहुत शौकीन हूं और इस गाने के शूटिंग के दौरान मैंने राजस्थानी व्यंजन का भी खूब आनंद उठाया।”

हेली दारूवाला कहती हैं, “चमकदार वस्त्र रंग, चांदी के आभूषण, भोजन..सारी चीजे संस्कृति से भरपूर हैं , वहां से जुड़ी बहुत सारी यादें मेरे साथ हैं। खाने की बात करें तो राजस्थानी व्यंजन देख खुद को कंट्रोल कर पाना मुश्किल था। हर दिन चीट डे हुआ करता था मेरे लिए। “

भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा निर्मित इस गाने को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने स्वरबद्ध और कुणाल वर्मा ने लिखा है। इस गाने को नवजीत बुट्टर ने निर्देशित किया है।  मेरी तरह १४ जनवरी को टी सीरीज की यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version