Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक हिमांशु यादव विवाह संपन्न हुआ

AddThis Website Tools

प्रयागराज- भगवान जिस तरह जोड़ी बना कर भेजता है उसी कड़ी में प्रयागराज के भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुके निर्देशक व पत्रकार तथा जय गणेश म्यूजिक व जय गणेश इंटरटेनमेंट के निर्देशक हिमांशु यादव परिणय सूत्र में बंधे इस
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको।


मौके पर , कई सेलिब्रिटी इस मौके पर निर्देशक श्याम कमल यादव, स्वामीनाथ यादव ,अजय यादव, सत्येंद्र सिंह रिंकू, संतोष यादव व्यास, श्याम शंकर भोजपुरिया, उमाशंकर गुप्ता,अरविंद यादव ,राजेन्द्र तिवारी दुकान जी, सोनू केशरवानी, संतोष यादव, सतेंदर यादव सतीश चंद्र थे इस मौके पर निर्देशक हिमांशु यादव के पूरा परिवार मैं मौजूद था जिन्होंने दोनों लोगों को आशीर्वाद दिया ।

AddThis Website Tools
Exit mobile version