Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

ऐतिहासिक रिलीज : जो अब तक नहीं हुआ, वो कर दिखाया निर्माता रौशन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” ने

AddThis Website Tools

पेन इंडिया 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में ओरिजनल भोजपुरी भाषा में रिलीज हुई फिल्म “रंग दे बसंती

एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, रति पांडेयऔर डायना खान स्टारर फिल्म “रंग दे बसंती” आज ऐतिहासिक रूप से देश के 250 से अधिक सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। यह एक ऐतिहासिक रिलीज है जो शायद ही कभी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। पेन इंडिया रिलीज इस फिल्म को हिंदी की तरह ओरिजिनल भोजपुरी भाषा में ही रिलीज किया गया है। निर्माता रौशन सिंह और शाह निर्माता शर्मिला आर सिंह ने इस फिल्म को इतने बड़े स्तर पर रिलीज कर इतिहास रच दिया है, जहां मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल थिएटर तक पहले दिन हाउसफुल रही है।

फिल्म “रंग दे बसंती” का जलवा कुछ इस कदर है कि जहां भोजपुरी फिल्में थिएटर में नहीं लगती थी, वहां भी इसे रिलीज किया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि दर्शकों ने वैसी जगह पर भी फिल्म को सर आंखों पर बिठा लिया है। उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, बंगाल छत्तीसगढ़,हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश जैसे जगह पर भी फिल्म न सिर्फ रिलीज हुई है बल्कि दर्शकों ने इसे शानदार शुरुआत भी दी है। इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि भाषा की सीमाओं से परे कहानी और जज्बात दर्शकों को अपनी ओर हमेशा आकर्षित करते हैं। ऐसे ही कहानी को प्रेमांशु सिंह ने अपने निर्देशन में भोजपुरी की सबसे बड़ी बजट की फिल्म “रंग दे बसंती” के रूप में पर्दे पर उतारा है जिससे जनता ने सराहा है।

बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह एक पैट्रियोटिक फिल्म है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से बुनी गई है, जिसके बारे में अब तक किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में सोचा भी नहीं गया है। रियल लोकेशन पर शूट इस फिल्म में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, हिटलर दीदी फेम अभिनेत्री रति पांडेय और बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना खान की अदाकारी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है। फिल्म के गीत संगीत किसी भी मायनों में बॉलीवुड म्यूजिक से काम नहीं है। फिल्म को देखकर थिएटर से बाहर आने वाले दर्शकों ने इसकी जमकर तारीफ की और कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि भोजपुरी में भी ऐसी फिल्में बन सकती हैं। हम आपको बता दें की फिल्म की कहानी बेहद रोचक और दिलचस्प है जिसके लिए आपको सिनेमाघर की ओर रुख करना चाहिए।

गौरतलब है कि “रंग दे बसंती” में खेसारी लाल यादव रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्य द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के कथाकार मनोज कुशवाहा है और संगीतकार ओम झा। पीआरओ शैलेश गिरी और रंजन सिन्हा हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। फिल्म में खूबसूरत कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता ने की है और कल राजीव शर्मा का है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगरों की भी आवाज है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version