Home celebreties जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज़ हो गए थे Dharmendra, पूरी रात नशे में फोन लगाकर किया था परेशान!

जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज़ हो गए थे Dharmendra, पूरी रात नशे में फोन लगाकर किया था परेशान!

by team metro

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. ऋषिकेश मुखर्जी एक सफल डायरेक्टर बनने से पहले प्रिंसिपल हुआ करते थे. ऋषि दा समाज से जुड़ी बातों को बड़े ही हल्के-फुल्के और रोचकर अंदाज़ में पर्दे पर दिखाया करते थे.

ऋषिकेश मुखर्जी की चर्चित फिल्मों में गोलमाल, आनंद, चुपके-चुपके, गुड्डी, अनुपमा खूबसूरत आदि शामिल हैं. बहरहाल, आज ऋषि दा की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनसे जुड़ा एक चर्चित किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा फिल्म ‘आनंद’ की मेकिंग से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘आनंद’ (Anand) में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.

इस फिल्म से जुड़ा किस्सा कुछ यूं है कि ऋषिकेश मुखर्जी जब यह फिल्म बनाने की सोच रहे थे तब इसकी कहानी उन्होंने फ्लाइट से सफ़र के दौरान धर्मेंद्र को सुनाई थीं. फिल्म की कहानी सुन धर्मेंद्र यह विश्वास कर बैठे थे कि फिल्म में उन्हीं को लिया जाना है. इस बीच जब यह खबर आई कि ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म में लीड रोल में राजेश खन्ना को लिया है तो यह बात धर्मेंद्र हजम नहीं कर पाए थे.



बताते हैं कि इसके बाद धर्मेंद्र ने खूब शराब पी और रात को ऋषिकेश मुखर्जी को फ़ोन लगाया. धर्मेंद्र ने ऋषि दा से एक ही सवाल किया, ‘आप मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं ?’ वहां से ऋषि दा भी धर्मेंद्र से कहते, ‘सो जाओ धरम हम सुबह बात करेंगे’.


बताते हैं कि यह सिलसिला रात भर चलता रहा और ऋषिकेश मुखर्जी उस रात ठीक से सो नहों पाए थे. आपको बता दें कि फिल्म ‘आनंद’ की रिलीज के समय राजेश खन्ना जहां इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे वहीं अमिताभ तब बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने में लगे हुए थे. आनंद की रिलीज के बाद अमिताभ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड (फिल्मफेयर) मिला था.

Related Videos

Leave a Comment