Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

CID 2 में फिर नजर आएंगे ऋषिकेश पांडे, इंस्पेक्टर सचिन की वापसी

AddThis Website Tools

लोकप्रिय टीवी शो सीआईडी के दूसरे सीजन में अभिनेता ऋषिकेश पांडे एक बार फिर इंस्पेक्टर सचिन की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक, अभिनेता इस बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।

अभिनेता के करीबी सूत्र ने बताया, “शो की शूटिंग पिछले दो महीनों से चल रही है, और इस दौरान फैंस की ओर से सचिन की वापसी को लेकर जबरदस्त डिमांड देखने को मिली। मेकर्स पहले से ही उनके किरदार को दोबारा लाने का प्लान बना रहे थे, लेकिन यह साफ है कि दर्शक उन्हें फिर से देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”

ऋषिकेश पांडे पहली बार 2010 में इंस्पेक्टर सचिन के रूप में सीआईडी का हिस्सा बने थे। अपने ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के किरदार से उन्होंने जल्द ही दर्शकों के बीच खास जगह बना ली। उनका किरदार पहली बार “खूनी दीवार” एपिसोड में सामने आया था, जहां उन्होंने एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि सीआईडी का दूसरा सीजन अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। शो के पहले 18 एपिसोड 21 फरवरी 2025 से उपलब्ध हैं, और हर हफ्ते शनिवार-रविवार रात 10 बजे नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।

इस नए सीजन में कई दमदार कलाकार नजर आएंगे, जिनमें नरेंद्र गुप्ता, अंशा सैयद, अजय नागरथ, शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव और सौम्या सरस्वत शामिल हैं।

1998 में लॉन्च हुआ सीआईडी भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। इसने 1,500 से अधिक एपिसोड पूरे किए और आज भी दर्शकों के बीच उतना ही लोकप्रिय बना हुआ है। अब इसके दूसरे सीजन की वापसी से फैंस बेहद उत्साहित हैं, खासकर इंस्पेक्टर सचिन की दोबारा एंट्री को लेकर!

AddThis Website Tools
Exit mobile version