Home BOLLYWOOD भूलभुलैया का क्लाइमैक्स मुझे जबरदस्त लगा : विद्याबालन

भूलभुलैया का क्लाइमैक्स मुझे जबरदस्त लगा : विद्याबालन

by team metro

प्रस्तुति- जितेंद्र कुमार

प्रश्न: भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद आप काफी खुश नज़र आ रही हैं। इस फिल्म की कहानी में आपको सबसे अच्छी बात क्या लगी?

विद्या बालन: मुझे फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही जबरदस्त लगा। कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा और अंत में जो खुलासा हुआ, वो मुझे बहुत पसंद आया।

प्रश्न: जब आपको पता चला कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?

विद्या बालन: मुझे अंदेशा था कि अनीस भाई ज़रूर माधुरी के साथ कोई नृत्य सीन रखेंगे, और वही हुआ भी। उनके साथ काम करना और उन्हें परफॉर्म करते देखना एक शानदार अनुभव था।

प्रश्न: क्या आपने कभी सोचा था कि आपको अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिलेगा?

विद्या बालन: बचपन में मैं सपना देखती थी कि मेरी माँ मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाएँगी, ताकि मैं बच्चन साहब को देख सकूं। फिर ‘पा’ में मैंने उनकी माँ का किरदार निभाया। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था।

प्रश्न: कोई खास किरदार जिसे आप निभाना चाहेंगी?

विद्या बालन: मैं एक ज़बरदस्त नकारात्मक (नेगेटिव) किरदार निभाना चाहती हूँ। एक ऐसा किरदार जो चुनौतीपूर्ण हो और मुझे अपनी प्रतिभा को एक नए स्तर पर ले जाने का अवसर दे।

प्रश्न: आपके आत्मविश्वास का स्रोत क्या है?

विद्या बालन: मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे यह सिखाया है कि वही करना जो सच लगे और जिसमें मुझे विश्वास हो। उनके इस समर्थन ने मेरे आत्मविश्वास को मजबूती दी है।

प्रश्न: ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म आपके करियर में कितना महत्वपूर्ण रही है?

विद्या बालन: उस फिल्म ने मेरी ज़िंदगी बदल दी। उसी के बाद मैंने खुद से प्यार करना सीखा और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। सिल्क का किरदार मेरे लिए एक नई शुरुआत थी।

प्रश्न: भूल भुलैया 3 की सफलता ने आपके लिए क्या मायने रखती है?

विद्या बालन: इस फिल्म की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। इसने मुझे एहसास दिलाया कि दर्शक मेरे काम से अभी भी जुड़े हुए हैं और मेरी मेहनत को सराहा जा रहा है।

Related Videos

Leave a Comment