Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

तपती गर्मी में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने बनाई “लहसुन मिर्चा के चटनी”, वीडियो हुआ वायरल

AddThis Website Tools

भीषण गर्मी के बीच युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने “लहसुन मिर्चा के चटनी” से अपने फैंस का चटपटा स्वाद दे दिया है. यही वजह है कि यह गाना रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. गाने को अपनी खूबसूरत आवाज से कल्लू और शिल्पी ने मास लविंग बना दिया है और इस वजह से रिलीज के बाद उनके फैंस ने गाने को वायरल करा दिया है. कल्लू का यह गाना आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

#VIDEO | | #Lahsun Mircha Ke Chatani | #ArvindAkelaKallu | #Shilpi Raj | #Kajal Raj | #BhojpuriSong

वहीँ, गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना चटनी की तरह चटपटा है और दर्शकों को बेहद चटपटा मनोरंजन देने वाला है. इस गाने को हमने अलग अंदाज में बनाया है. इस समर सीजन में गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” का जलवा खूब देखने को मिलेगा, जब सारे भोजपुरी समाज के लोग इसे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा कि गीत संगीत से लेकर म्यूजिक वीडियो तक सभी बेहद आकर्षक हैं. जो भी एक बार सुन लेगा, वो इस गाने को बार – बार सुनेगा. कल्लू ने कहा कि इस तरह के गाने को करने में जितना मजा है, उतना ही सुनने में भी है. तो फिर देर किस बात की है, लीजिये मजा गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” का. बनाइये खूब सारा रील और टैग कर दीजिए सोशल मीडिया पर.

गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि यह मनोरंजन की चटनी है, मूड बना देगा. आपको बता दें कि गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गाया जरुर है, लेकिन इस गाने के गीतकार छोटू यादव हैं. संगीतकार रौशन सिंह हैं. गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ ख़ुशी राज हैं. निर्देशक महेश वेंकट हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version