Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

देवी माई के स्वागत में काजल त्रिपाठी ने सरस्वती सरगम के साथ कहा – ‘दुवरा सेवकवा बाड़े खाड़’, देवीगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले देवी माई के स्वागत में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने बहुत प्यारा भक्ति भाव से भरपूर देवीगीत ‘दुवरा सेवकवा बाड़े खाड़’ लेकर आई है, जोकि माता जी के भक्तों के लिए अनमोल भेंट है। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने श्रध्दा भक्ति से गाया है, जोकि सुनने मात्र से मन मयूर झूम उठा है। वहीं वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अपनी मोहिनी मुस्कान और अदायगी के साथ इस देवीगीत में चार चांद लगा दिया है। वह सिंगर सरस्वती सरगम का साथ देते हुए मालिन से जल्दी श्रृंगार करने को कह रही हैं, क्योंकि बाहर सेवक सब बेसब्री से माता जी का दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं। यह देवीगीत ‘दुवरा सेवकवा बाड़े खाड़’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह गीत हर देवी माता के पंडाल में बजने वाला है। इस गीत को रिलीज होते ही बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गीत फिल्मांकन भी बहुत शानदार किया गया है जोकि भक्ति से ओतप्रोत है।
इस देवीगीत में दिखाया गया है काजल त्रिपाठी ट्रेडिशनल लुक में साड़ी पहने शेरावाली माता के पास आती हैं और माता जी के श्रृंगार में हो रही देरी को मालिन से पूछती है। फिर वह बाहर इशारा करते हुए कहती है कि…
‘कब तक ले करबू ए मालिन माई के सिंगार, दुवरा प सेवका सब खाड़ बाड़े हो ना, पुजवा के बेर होता सबके अबेर होता, सब लोग करत इंजतार बाड़े हो ना, कब तक ले करबू ए मालिन माई के सिंगार, दुवरा प सेवका सब खाड़ बाड़े हो ना…’

Duvara Sevakwa Bade Khad #Kajal Tripathi #Saraswati Sargam #Bhojpuri #Devi #song 2024

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस देवी गीत ‘दुवरा सेवकवा बाड़े खाड़’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। मिक्स मास्टर अकिंत अहीर ने किया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version