Home BHOJPURI जय यादव, काजल राघवानी, ऋचा दीक्षित, मुकेश जायसवाल की ‘अमानत’ फुल मूवी का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर किया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने

जय यादव, काजल राघवानी, ऋचा दीक्षित, मुकेश जायसवाल की ‘अमानत’ फुल मूवी का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर किया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने

by team metro

भोजपुरी सिनेमा के फैमिली स्टार जय यादव, सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी, ऋचा दीक्षित, मैक्स टकाटक स्टार मुकेश जायसवाल स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘अमानत’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। कुशल निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी सम्पूर्ण पारिवारिक और रिश्तों की मान सम्मान पर बनी यह फ़िल्म रिलीज होते ही धमाल मचा रही है। इस फ़िल्म में जय यादव, काजल राघवानी, ऋचा दीक्षित, मुकेश जायसवाल की चौकड़ी का अनोखा तालमेल देखने को मिल रहा है। पति-पत्नी के जीवन का संघर्ष, रिश्तों की मर्यादा, समाज के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन, परिवार को संजोने की जिम्मेदारी आदि कई विषयों को आत्मसात करके इस फ़िल्म की कहानी तैयार की गई है। जोकि दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ समाज में जगरूकतापूर्ण संदेश देने का भी काम कर रही है। फ़िल्म की कहानी के साथ साथ इसमें मधुर संगीत भी तैयार किया गया है। जोकि बहुत ही कर्णप्रिय है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस फ़िल्म में जय यादव ने बहुत ही सहज अभिनय किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। काजल राघवानी ने इंडियन लुक में घरेलू महिला के किरदार में दिल जीत रही हैं तो वहीं ऋचा दीक्षित आदर्श पत्नी के रोल में अपनी अदाकारी का जादू चला रही हैं। मुकेश जायसवाल भी अलग अंदाज में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। बाकी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में संजय पांडेय, सोनिया मिश्रा, जेपी सिंह, प्रतिभा साहू, रामनरेश, अनुप लोटा, रितु पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, जागृति गुप्ता, बबलू खान, राज द्विवेदी, राजीव राजा, शिवम पांडे, रागिनी यादव, अंजलि चौहान और बाल कलाकार ख़ुशी शर्मा ने कमाल का अभिनय किया है, जोकि ऑडियन्स को आनंदित कर रहा है। दो घन्टा इक्कीस मिनट की यह फ़िल्म एक्शन, इमोशन और फैमिली ड्रामा से भरपूर है।

बीबी जायसवाल प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म अमानत के निर्माता बीबी जायसवाल हैं। सह निर्माता राहुल जायसवाल हैं। निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। संगीतकार स्व० श्याम देहाती, गीतकार स्व० श्याम देहाती और सभा वर्मा हैं। डीओपी एसवी शिवराम, माही शेरला, प्रदीप शर्मा, कोरियोग्राफर सुदामा मिंज, आकाश शेट्टी, एक्शन मास्टर हीरालाल यादव, ईपी महेश उपाध्याय, लाइन प्रोड्यूसर: महेश जायसवाल, कृष्णा जायसवाल हैं। प्रोडक्शन टीम मनोज पांडे, शिवम पांडे, अश्विन मिश्रा, विवेक जयसवाल, कला निर्देशक संजय गुप्ता हैं। इस फ़िल्म का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: