Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

जय यादव के साथ शुभी शर्मा व यामिनी सिंह आ रही है फिल्म “सुंदरी” में

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के सिनेस्टार जय यादव एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में मुकम्मल स्थान बना रहे हैं। इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर कोई फिल्म चर्चा में है तो वो है फिल्म “सुंदरी” क्योंकि उसमें इस समय के सबसे हॉट हीरो सबके चहेते हीरो जय यादव आ रहे हैं ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा व भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड और रावड़ी गर्ल यामिनी सिंह के साथ।
इस फिल्म में स्टार कास्ट के साथ साथ इस फिल्म की कहानी भी यूनिक है जिसे लिखा है सभा वर्मा ने और डायरेक्ट किया है टैलेंटेड यूथ डायरेक्टर प्रवीन कुमार गुडुरी ने। फिल्म को प्रोड्यूस किया है महेश उपाध्याय ने। म्यूजिक दिया है विष्णु मिश्रा ने। डीओपी हैं माही शेरला। सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है सुदामा मिंज ने।
इस फिल्म की शूटिंग और एडिटिंग के दौरान जय यादव के लुक की बहुत तारीफ हुई है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म मेकिंग की दिशा चेंज कर देगी।
फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में वीएफएक्स वर्क भी काफी है जोकि कमाल का बना है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version