Home BOLLYWOOD मां को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी के जन्मदिन पर शेयर की ये अनमोल तस्वीर

मां को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी के जन्मदिन पर शेयर की ये अनमोल तस्वीर

by Team MMetro
जाह्नवी कपूर

नई दिल्ली. बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही इस दुनिया से हमेशा की लिए रुख्सत हो चुकी हैं, लेकिन अपने बच्चों और परिवार की यादों में एक्ट्रेस हमेशा जिंदा रहेंगी. श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर अक्सर ही अपनी मां को याद करती हैं. अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी की जयंती पर भी उन्होंने याद किया है.
जाह्नवी कपूर ने अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर एक बेहद अनमोल तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें श्रीदेवी ने अपनी लाडली बेटी जाह्नवी को प्यार से पकड़ रखा है. तस्वीर में जान्हवी बेहद क्यूट लग रही हैं. इसे शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा मैं आपको हर रोज ज्यादा से ज्यादा मिस करती हूं. आई लव यू फॉरएवर’. बताते चलें कि, जाह्नवी कपूर अपनी मां के बेहद करीब थीं. श्रीदेवी भी अपनी दोनों बेटियों को बेशुमार मोहब्बत करती थीं, लेकिन अफसोस बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
छोटी बेटी खुशी ने भी किया याद
खुशी कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में श्रीदेवी अपनी बेटी ख़ुशी को किस करती दिख रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीदेवी ने फरवरी 2018 में दुबई में अंतिम सांस ली थी. उनकी मौते की वजह बाथटब में डूबने की बताई गई थी. श्रीदेवी की अचानक मौत ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया था.

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Related Videos

Leave a Comment