Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

जय यादव की दिल मिल गये की शूटिंग 5 अक्टूबर से

AddThis Website Tools

मुंबई। जेपीआर फिल्म्स व जय यादव फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म दिल मिल गये की शूटिंग 5 अक्टूबर से प्रयागराज और भदोही के अलग अलग जगहों पर होगी।

Jay Yadav - Dil Mil Gaye

इस फिल्म से जय यादव व रीतिक शर्मा के साथ टीवी अभिनेत्री निहारिका पवार व शरद वर्मा इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में लीड रोल में डेब्यू कर रहे हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर प्रमोद मिश्रा, कविता जायसवाल व निहारिका पवार हैं। को-प्रोड्यूसर राजेश देवरा, शिव मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव व कुसुम द्विवेदी हैं। निर्देशन की कमान सम्भाली है राजीव आर दास ने। संगीतकार विष्णु मिश्रा व करन वाही हैं। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। नृत्य सुदामा मिंज, मारधाड़ हीरालाल यादव का है।

मुख्य कलाकार जय यादव, निहारिका पवार, रितिका शर्मा, शरद वर्मा, प्रकाश जैस, अयाज खान, देव सिंह, विपिन सिंह, श्रद्धा यादव, बबलू खान, बीरेंद्र झा, धनंजय सिंह, राजेश राजा गुप्ता, कुसुम द्विवेदी, एबी सिंह, बाल कलाकार राज मिश्रा, रौनक मिश्रा, आयुशी सिंह तथा हीरालाल यादव हैं। मेहमान कलाकार के रूप मे अविनाश शाही, विजय राज यादव, प्रेरणा रून्थाला व सुदामा मान्य हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version