Home BHOJPURI जीतेन्द्र यादव प्रेमी, सौम्या शर्मा, वीके यादव का खाँटी भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां पिपरा तरे’ हुआ रिलीज

जीतेन्द्र यादव प्रेमी, सौम्या शर्मा, वीके यादव का खाँटी भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां पिपरा तरे’ हुआ रिलीज

by team metro

भोजपुरी में बहुधा हर विधा के गीत-संगीत गाते-बजाते सुनाई देता ही है, ग्रामीण अंचल में लोग-लुगाई हर मूमेंट पर गीत बना लेते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हुए समय पास कर लेते हैं। ऐसे में गाँव की एक युवा पत्नी ससुराल से मायके जाने पर अपनी सखियों से अपने पति का हाल बयाँ करके अपना मन हल्का करती है। इसी सिचुएशन पर आधारित भोजपुरी लोकगीत लोकगीत ‘सइयां पिपरा तरे’ की मेकिंग की गई है, जिसमें पति-पत्नी के बीच के नोकझोंक को फुल इंटरटेनमेंट के साथ दर्शाया गया है। यह गाना याशी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे मधुर आवाज में जीतेन्द्र यादव प्रेमी ने खास शैली में गाया है और इसके वीडियो में एक्ट्रेस सौम्या शर्मा और वीके यादव ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को लिखा है गीतकार गौरीशंकर यादव ने, जबकि इस गाने को मधुर संगीत से संगीतकार नीरज वर्मा ने सजाया है। इस गाने की प्रोड्यूसर सौम्या शर्मा हैं, प्रस्तुतकर्ता याशी फिल्म्स है।

गौरतलब है कि सौम्या शर्मा बतौर एक्ट्रेस जहाँ बहुत सारी फिल्मों व म्यूजिक वीडियो अल्बम में अपनी लाजवाब अदाकारी का जलवा बिखेरती रहती हैं तो वहीं वह बतौर प्रोड्यूसर भोजपुरी वीडियो अल्बम सांग्स की मेकिंग करती रहती हैं। वह जब भी कोई म्यूजिक वीडियो सांग लेकर आती हैं तो ऑडियंस में एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। इसी कड़ी में वह भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां पिपरा तरे’ एकदम खाँटी देसी अंदाज में लेकर आई हैं, जिसके वीडियो का फिल्मांकन बहुत ही कमाल का किया गया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस सौम्या शर्मा और एक्टर वीके यादव शानदार केमेस्ट्री जमाते हुए जानदार अदाकारी किया है। सिंगर जीतेन्द्र यादव प्रेमी ने इस गाने को खास भोजपुरी शैली में गाकर सबका दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस सौम्या शर्मा ने इस वीडियो सांग में अपने डांस मूमेंट और अदायगी से हर किसी का मन मोह लिया है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: