Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

राघव पांडेय, श्रुति राव की ‘भाग्यवान’ का फर्स्ट लुक जिया इनफोक्स फिल्म क्रिएशन ने किया जारी

AddThis Website Tools

राघव पांडेय, श्रुति राव, संजय पांडेय के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘भाग्यवान’ का फर्स्ट लुक फिल्म वितरक कंपनी जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन ने जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पहले पोस्टर को बेहद पसन्द कर रहे है। इसे शेयर, लाइक काफी मिल रहा है। इस फ़िल्म का पोस्टर देखकर पता चला रहा होगा कि यह फिल्म सामाजिक व पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें इमोशनल के साथ- साथ हास्य कॉमिक का भरपूर मिश्रण दिखने को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि बाबा मोशन फिल्म्स बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘भाग्यवान’ के निर्माता सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी (बन्टी बाबा) हैं। निर्देशक संजय कुमार श्रीवास्तव हैं। कथा-पटकथा व संवाद शकील नियाजी ने बहुत ही मर्मस्पर्शी एवं दिल को छू लेने वाली लिखा है। संगीतकार अमन श्लोक हैं। छायांकन जगविन्दर सिंह हुन्डल ‘पाजी’, संकलन प्रवीण एस राय, नृत्य प्रवीण सेलार, कला सौरभ मिश्रा का है। कार्यकारी निर्माता शम्भू वर्मा हैं। पार्श्व संगीत राजा ने दिया है। डिजाईनर प्रशांत बेहेरा, ड्रेस डिजाईनर दिलदार अली हैं। प्रोमो एडिटर उमेश मिश्रा, प्रचारक रामचन्द्र यादव व अरविन्द मौर्या हैं। पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टडियो में किया गया है। इस फिल्म में भोजपुरी के जाने-माने और मझे हुए कलाकारों ने काम किया है जिसमें मुख्य भूमिका में राघव पांडेय, श्रुति राव, संजय पांडेय, अयाज खान, विनोद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, संजीव मिश्रा, कविता सिंह, बबलू खान, राज द्विवेदी इत्यादि ने अपने अभिनय से अपने अपने किरदारों में जान डाल दिया है। यह फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन यानि जिफ्सी म्यूज़िक यूट्यूब चैनल से  रिलीज किया जाएगा।
चैनल लिंकः

https://youtube.com/@zifcmusic6127

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version