Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

क्या टी-सीरीज़ के साथ जुबिन नौटियाल का अगला गाना उन पर लिखी एक किताब पर आधारित है?

AddThis Website Tools

जुबिन नौटियाल देश के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक हैं, जिनके संगीत को पूरी दुनिया पसंद करती है । इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो  लीक हुआ है जिसमे वे एक नोवेल पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं और  नोवेल का नाम है अ वर्ल्ड विदाउट यू। यह इस तरफ इशारा कर रहा है कि क्या जुबिन खुद पर आधारित किताब लेकर आ रहे हैं या फिर टी सीरीज के साथ उनका कोई नया गाना आ रहा है, उनके फैंस ये जानने के लिए  बेहद उत्सुक हैं।

खास बात यह है कि जनवरी महीना #jubinjan के नाम से उन्हें  समर्पित किया गया है। भक्ति सॉन्ग कबीरा और मेरी तरह की सफलता के बाद ओ आसमान वाले ले कर आ रहे हैं ,जिसके बोल मनोज मूंतशिर ने लिखे है और इस गाने का म्यूजिक रोचक कोहली ने  दिया है रूहानी और भावपूर्ण गीतों के अलावा, जुबिन जल्द ही एक और सिंगल  रिलीज करेंगे।  हम सभी को इस बात की उत्सुकता है कि आखिर इस लीक नोवेल रीडिंग वीडियो के पीछे क्या राज़ है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version