Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

“सर्विसवाली बहुरिया” बनी काजल राघवानी, आनंद ओझा संग आएंगी नजर

मंजुल ठाकुर और रितेश श्रीवास्तव ने आनंद ओझा को दिया बर्थडे गिफ्ट के रूप में “सर्विसवाली बहुरिया”

प्रज्ञा फिल्म्स क्रिएशंस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म “सर्विसवाली बहुरिया” शुरुआत प्रसिद्ध सिंगर प्रियंका सिंह की आवाज में रोमांटिक गाने के साथ हो गई है। इस फिल्म में हर दिल अजीज काजल राघवानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ इस फिल्म में आनंद ओझा भी होंगे। फिल्म के निर्माता रितेश श्रीवास्तव और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं, जिन्होंने आनंद ओझा को उनके जन्मदिन पर यह खूबसूरत फिल्म तोहफे के रूप में दिया है। काजल राघवानी इस फिल्म में “सर्विसवाली बहुरिया” की भूमिका में नजर आने वाली है। फिल्म के शुरुआत के मौके पर वह भी आनंद ओझा के साथ उपस्थित रहीं। मौके पर फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार वह तकनीशियन भी मौजूद रहे।

इस फिल्म को लेकर निर्माता रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि “सर्विसवाली बहुरिया” शानदार पारिवारिक और सामाजिक फिल्म होने वाली है, जिसका निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं, जो खुद भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी कई फिल्मों ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड सक्सेस हासिल की है और उनकी पहचान राष्ट्रीय में समाज और परिवार से जुड़ी फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने की रही है। इसलिए हमें विश्वास है कि हमारी फिल्म में भी उनका योगदान अभूतपूर्व होगा और फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। वही मंजुल ठाकुर ने भी फिल्म की कहानी की तारीफ की। हालांकि अभी उन्होंने इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी, लेकिन यह दावा किया कि “सर्विसवाली बहुरिया” बेहद महत्वपूर्ण और धमाकेदार फिल्म होने वाली है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शुरुआत हो चुकी है और हम सभी अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले फिल्म को लेकर काजल राघवानी एक्साइटेड नजर आई और कहा कि “सर्विसवाली बहुरिया” की कहानी मजेदार है। मेरा किरदार इस फिल्म में “सर्विसवाली बहुरिया” क्या है। अपने इस किरदार को जीवंत करने में अपना 100 फ़ीसदी दूंगी। फिल्म में मेरे साथ आनंद ओझा हैं। उनके साथ काम करने का भी आनंद कुछ अलग ही होगा। उससे पहले मैं आनंद ओझा जी को जन्मदिन की बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। वहीं आनंद ओझा ने भी अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए फिल्म के निर्माता निर्देशकों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मिलने वाला यह व्यस्त गिफ्ट है। इसके लिए मैं उन का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं और उम्मीद करता हूं कि इस गिफ्ट को हमारे दर्शक और भी खास तब बनाएंगे, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले हम आपको यह भी बता दें कि आनंद ओझा की एक्शन फिल्म माही इन दिनों चर्चा में है। इससे पहले हुए फिल्म रन में भी नजर आ चुके हैं लेकिन अब वे पारिवारिक फिल्म की ओर रुख कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी और मंजुल ठाकुर जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका भला कौन छोड़ना चाहेगा। वे बेस्ड फिल्म मेकर हैं, उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं।

आपको बता दें कि मुंबई के ट्रायों डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में फिल्म की पूरी कास्ट की मौजूदगी में एक गाने की रिकॉर्डिंग की गई। फिल्म के सभी गाने बेहद खूबसूरत होने वाले हैं। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा है, जबकि गीतकार अरविंद तिवारी और वीरेंद्र पांडे हैं। फिल्म की कहानी भी अरविंद तिवारी ने ही लिखी है। संजय वासवानी भी इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़ गए हैं।

Exit mobile version