Home BHOJPURI काजल त्रिपाठी और करिश्मा कक्कड़ का होली गीत ‘लहंगवा कइला लाल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

काजल त्रिपाठी और करिश्मा कक्कड़ का होली गीत ‘लहंगवा कइला लाल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

भोजपुरी फिल्म जगत की सनसनीखेज खूबसूरत अदाकारा काजल त्रिपाठी और पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कड़ का एक साथ पहला होली सांग ‘लहंगवा कइला लाल’ आडियंस के बीच आ गया है। होली के हुड़दंड से भरपूर यह होली गीत का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने बिग लेबल पर किया है। काजल त्रिपाठी और करिश्मा कक्कड़ की शानदार जोड़ी में आया यह होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। होली से पहले ही होली का लुत्फ उठाते हुए एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी सबका दिल चुरा रही हैं और अपनी मोहक अदाओं से कयामत ढा रही हैं।
इस होली गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी के पति होली की मस्ती में चूर हैं। वह अपनी पत्नी के साथ होली खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। होली के रंग में रंगी काजल अपने अपने से मस्ती के अंदाज में कहती है कि..
‘होली में रही हम केतना बचा के, बाकी बलम अंग रंग देला आके, हालत बिगड़ला घरवाली के, लहंगवा कइला हो लाल राजा जी घरवाली के…’

लिंकः https://youtu.be/DjcXXeQfWKQ?si=aciLETGhnP0p2tk9

इस गाने को लेकर एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘इस साल का मेरा फर्स्ट होली सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से गया है। इस गाने की शूटिंग और मेकिंग कमाल का किया है। इस गाने में काम करके बहुत ही बहुत मजा आया था। इस सांग की बेस्ट मेकिंग करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद! इस गाने को पसंद करने के लिए आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं!’

सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने कहा कि ‘जब जब मेरा गाया हुआ गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आता है तो फुल टू धमाल मचाने वाला होता है। बहुत अच्छा होली सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस होली गीत ‘लहंगवा कइला लाल’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने गाया है। इस गाने में अदाकारा काजल त्रिपाठी ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment