Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

काजल त्रिपाठी और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने हुश्न और अदा का खूब जलवा बिखेर रही हैं। जिससे उनके फैंस और ऑडियंस में उनका क्रेज काफी बढ़ गया है और यही वजह है कि हर किसी की जुबान पर काजल त्रिपाठी छा गई हैं। इंडियन लुक हो या वेस्टर्न लुक हो, हर लुक में वह फिट बैठ जाती हैं और अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिराती रहती हैं। वहीं पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ की बात करें तो वह कम उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसकी वह वाकई हकदार हैं। अब एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी और सिंगर खुशी कक्कड़ की शानदार जोड़ी में लोकगीत ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ ऑडियंस के बीच आ गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना इतना शानदार बनाया गया है लोग वाह वाह कह रहे हैं। इस गाने का ऑडियो और वीडियो देखने व सुनने में बहुत ही मजेदार है। इसका फ़िल्मांकन बहुत बेहतरीन किया गया है।
इस गाने में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी किसी हैंडसम लड़के को अपना दिल दे बैठी और उससे बेइंतिहा प्यार करती है। लड़का भी उसे दिलों जान से चाहता है। मगर उसे डर है कि काजल मुंह मोड़कर उससे दूर ना हो जाय। इस पर काजल त्रिपाठी अपने दिल की बात को मजबूती से सामने रखती है। वह अपने प्यार का इजहार करते हुए कहती है कि…
‘हीरो जस लुक जान मार बाड़ा हो, दूसरे में बाबू रंगदार बाड़ा हो, दिल तोहरा से आपन लगाईब हो, भले घरवा में डाट हम खाईब हो, बाकी तोहरे के दूल्हा बनाईब हो…’

Tohare Ke Dulha Banaib Ho #Kajal Tripathi #Khushi Kakkar | तोहरे के दूल्हा बनाईब हो #bhojpuri #song

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version