Home BHOJPURI काजल त्रिपाठी और सरस्वती सरगम का लोकगीत ‘तोहरे से शादी सेट होई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

काजल त्रिपाठी और सरस्वती सरगम का लोकगीत ‘तोहरे से शादी सेट होई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

भोजपुरी की पॉपुलर अदाकारा काजल त्रिपाठी और सरस्वती सरगम की जोड़ी में मनोरंजन से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘तोहरे से शादी सेट होई’ रिलीज किया गया है। इस लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने को सिंगर सरस्वती सरगम ने मधुर आवाज में गाकर श्रोताओं का दिल जीत रही हैं। वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का शानदार परफॉर्मेंस वीडियो में दिख रहा है, जोकि महफ़िल में शमां बाँधने जैसा है। यूँ कहें तो काजल त्रिपाठी दिन ब दिन अपनी अदाकारी और नृत्य से सबको अपना दीवाना बना रही हैं। इस गाने में वह फैंसी ड्रेस पहने अट्रैक्टिव लुक में जलवा बिखेर रही हैं।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी के पास उसका प्रेमी खड़ा है और काजल फ़ोन पर किसी से बात कर रही है। जब उसका प्रेमी जाने लगता है तो वह हाथ पकड़कर रोक लेती है और नजाकत के साथ कहती है कि…
‘हो जा ना सास अ परनवा में, तू बाड़ा मोर धड़कनवा में, कहातानी खाके कसम तोहरे, आवेला तू हमरा सपनवा में, भले ही जान तनिका लेट होई, तोहरे से शादी सेट होई…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘तोहरे से शादी सेट होई’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी, मिक्स एंड मास्टर अंकित अहीर ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment