Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

कल्पना पटोवारी और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां से जरूरत’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी की दिग्गज गायिका कल्पना पटोवारी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिये हैं। उनके गाए हुए लोकगीत लोगों की जुबान पर चढ़ाने में समय नहीं लेते हैं। इस बार उनके गाये हुए लोकगीत पर भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का भर भरकर प्यार मिल रहा है। भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां से जरूरत’ में पति और पत्नी के बीच बेपनाह प्यार को दर्शाया गया है। इस गाने को पारिवारिक परिवेश को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें एक पति अपनी पत्नी की हर एक जरूरत का ध्यान रखता है। वो उनके कहने से पहले ही उसकी झोली में दुनिया जहान की खुशियां लाकर उसके कदमों में रखना देता हैं। इसी प्यार को गाने के माध्यम से कल्पना पटोवारी ने माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेसशन से द्वारा दर्शकों तक पहुंचने का सफल काम किया है। गाने में माही श्रीवास्तव के अभिनय की तारीफ जितनी कि जाए उतनी ही कम लगेगी।

Saiya Se Jarurat #Kalpana Patowary #Mahi Shrivastava | सईया  से जरूरत | #bhojpuri #song #shorts

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति से बहुत खुश हैं और वह अपने सहेलियों से अपने पति की खूब तारीफ करते हुए कहती हैं कि…
लाल ओठलाली, लाल ओठलाली, बलिया से लई लिहा बाली, लेक्मी का लाल ओठलाली, धीरे दिल उनकर जुड़त बा सखी, सइयां से जरूरत सब पूरत बा सखी…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां से जरूरत’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर कल्पना पटोवारी ने जहाँ देसी खाँटी भोजपुरी अंदाज में गाया है। वहीं वीडियो में माही श्रीवास्तव  अपनी कातिल अदाओं से जादू चला रही हैं। इस गाने को गीतकार हौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष नवीन, कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version