अहमदाबाद में चार स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अजय देवगन (Ajay Devgan) की तारीफ की है. अभिनेत्री ने तरण आदर्श के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया. कंगना ने लिखा, “ये सबसे अच्छा तरीका है अपने संसाधन और प्रभाव को इस्तेमाल करने का. ये न केवल रोजगार पैदा करेगा बल्कि हमारी स्क्रीन को भी बढ़ाएगा. भारत में 7000 से कम स्क्रीन हैं, जबकि चीन में स्क्रीन की संख्या 70000 से अधिक है. बधाई हो अजय सर.”
तरण ने ट्वीट किया कि अजय देवगन के सिनेमा में बढ़ोतरी हुई है. इसी कड़ी में अहमदाबाद में 4 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला है. जो अहमदाबाद के मोटरारोड पर आमराकुंज में स्थित है. इस पर 3 डी फिल्में चला सकते हैं. ये सिनेमा जल्द ही खुलेगा. इसका नाम अजय के बच्चों न्यासा और युग देवगन के नाम पर रखा गया है.
अजय देवगन पर कसा था तंज
इस बयान से कुछ महीने पहले कंगना ने अजय देवगन को लेकर तंज कसा था और कहा था कि वह कभी मेरी फिल्मों के प्रमोट नहीं करेंगे. फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा था कि वो दूसरी फिल्मों को प्रमोट करेंगे लेकिन मेरी फिल्म को नहीं करेंगे. थलाइवी के समय अक्षय कुमार ने मुझे कॉल किया और चुपचाप से बताया कि मुझे तुम्हारी फिल्म बहुत अच्छी लगी, लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म का ट्रेलर ट्वीट नहीं किया.
कंगना ने कहा कि अजय ने गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया लेकिन क्या वह मेरी फिल्म में भी ऐसा कोई रोल करेंगे? अगर वो ऐसा करते हैं तो मैं उनकी हमेशा बहुत ज्यादा आभारी और कहीं ज्यादा ग्रेटफुल रहूंगी. अगर वो भी मेरी फिल्म को सपोर्ट करें जैसे अर्जुन रामपाल ने किया.
इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना
बता दें कंगना इन दिनों कुछ फिल्मों पर काम कर रही है. अभिनेत्री फिल्म ‘तेजस’ में नजर आएंगी. इसमें वह इंडियन पायलट का किरदार निभा रही है. तो वहीं ‘Emergency’ में कंगना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. आपातकाल में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन मुख्य भूमिका में हैं.