Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

करण जौहर ने किया अपने टूटे हुए रिलेशनशिप का खुलासा, कहा ‘वरुण ने बहुत सपोर्ट किया

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 7 अपने खुलासों की वजह से चर्चा में बना रहता है. इस शो में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक हर किसी के राज से पर्दा उठ चुका है. करण शो में अभी तक कई बॉलीवुड स्टार्स गेस्ट बनकर आ चुके हैं. हर किसी स्टार की पर्सनल लाइफ पर सवाल करने वाले करण जौहर ने इस बार खुद अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है.

दरअसल, हाल ही में करण के शो कॉफी विद करण के 7वें सीजन में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) बतौर गेस्ट नजर आए. इस दौरान करण ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मुद्दा निकाला और एक्टर से उनकी पर्सनल लाइफ पर कई सवाल किए. इस बीच वरुण ने मौका देखते हुए करण जौहर से उनके पर्सनल लाइफ स्टेटस का जिक्र छेड़ दिया, जिसपर फिल्म निर्माता निर्देशक का जवाब हैरान करने वाला था.

ब्रेकअप का दर्द झेल चुके हैं करण
वरुण ने करण जौहर से सवाल किया कि ‘क्या उन्होंने रिलेशनशिप में धोखा खाया है या किसी को धोखा दिया है’. इसपर करण ने पहले इंकार किया, फिर जब एक्टर ने दोबारा इस बात पर जोर डालते हुए कहा कि ‘आप यह नेशनल टीवी पर कह रहे हैं’. तभी करण ने बताया कि वह अब रिलेशनशिप में नहीं है. उनका ब्रेकअप हो चुका है.

दुख में वरुण बने थे करण का सहारा
करण जौहर के इस खुलासे के बाद वरुण मुस्कुराते हुए कहते हैं कि वह बस इस बात को बाहर लाना चाहते थे. अपने रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए करण जौहर ने वरुण धवन का शुक्रिया अदा किया और बताया कि उन्होंने मुश्किल वक्त में उनका काफी साथ दिया है.

करण जौहर अक्सर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में ऐसे सवाल पूछ चुके हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया है. हालांकि, इस बार वह खुद अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

Exit mobile version