Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

पत्नी Nisha Rawal से तलाक की खबरों के बीच Karan Mehra का आरोप, ‘पिछले एक साल से नहीं पता कहां है उनका बेटा…’

AddThis Website Tools

टेलीविजन एक्टर करण मेहरा बीते कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. करण की शादीशुदा जिंदगी कई कारणों से सुर्खियों में रही है और फिलहाल वो अपनी पत्नी निशा रावल अलग रह रहे हैं. आए दिन ये एक्स कपल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाता रहता है. हाल ही में, करण ने एक इंटरव्यू में कहा कि करीब एक साल से उन्हें अपने बेटे को लेकर कोई भी जानकारी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ये तक नहीं पता कि उनका बेटा है कहां.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे अपने बेटे (कविश मेहरा) के बारे में कोई जानकारी नहीं है. किसी को कोई सुराग नहीं है और मेरा पड़ोसियों तक ने उसे नहीं देखता है. मेरे पड़ोसियों को अब मेरा बेटा बिल्कुल नहीं, पहले तो वो कभी-कभी दिखता था लेकिन पिछले एक साल उसे किसी ने नहीं देखा.” हालांकि, करण अपने बेटे को जल्द देखने को लेकर सकारात्मक हैं और उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे बहुत जल्द मिलूंगा. तलाक की प्रक्रिया अभी चल रही है.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता ने यह भी कहा कि कविश पिछले कुछ वर्षों में बहुत बदल गए हैं. उन्होंने समझाया, “वह बहुत बदल गया है. वह कैमरों के सामने होने से इतना डर गया है, जो अजीब है क्योंकि उसे कैमरों से प्यार था.” अभिनेता ने वर्तमान पीढ़ी और प्यार के बारे में उनके विचार के कारण प्यार में विश्वास खोने के बारे में भी बात की.

एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

साल 2012 में शादी करने से पहले करण और निशा ने पांच साल तक डेट किया. एक्स कपल का अलगाव 2021 में एक झटके के रूप में आया जब निशा ने प्राथमिकी दर्ज की और उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. उसने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का भी आरोप लगाया था और ‘लॉक अप’ शो में इस बारे में खुलकर बात की थी. करण ने भी कई मौकों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि निशा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version