Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

करण वाही अब नहीं रहे चॉकलेट बॉय, सोनी लिव के ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में नजर आयेंगे वकील की भूमिका में

AddThis Website Tools

करण वाही ने कई सालों से अपनी चॉकलेट बॉय इमेज से लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है। अब सोनी लिव की एक्‍सक्‍लूसिव सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में करण एक डायनैमिक वकील विराट की भूमिका से अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए तैयार हैं। विराट एक हैंडसम जेंटलमैन भी है, जो बड़ी आसानी से सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है। पेशेवर चुनौतियों से भरा विराट का सफर देखकर आप उस दुनिया में खो जाएंगे, जहाँ महत्‍वाकांक्षा, प्रतिद्वंदिता और आकर्षण का टकराव होगा।

अपने किरदार के बारे में करण वाही ने कहा, ‘‘कई सालों से इंडस्‍ट्री में होने और दर्शकों को पसंद आने वाले तरह-तरह के किरदार निभाने का मौका मिलने के बाद, विराट चौधरी की भूमिका मिलना मेरे लिए एकदम नई चुनौती थी। वह सिर्फ एक किरदार नहीं है; वह एक्‍टर के तौर पर मेरी निजी तरक्‍की और विकास का सबूत है। फ्रेम्‍स में डांस करने वाले, मुस्‍कुराहट और हंसी दिलाने वाले एक बेफिक्र चॉकलेट बॉय से लेकर एक परिपक्‍व, खुद पर यकीन रखने वाले और कॅरियर पर ध्‍यान देने वाले आदमी तक का सफर बेहतरीन रहा। विराट जानता है कि उसे क्‍या चाहिये, वह सिर्फ सपनों का पीछा नहीं करेगा, वह सपने बुनेगा। उसकी लगन और कई परतों वाले व्‍यक्तित्‍व की गहराइयों में जाकर मैं बहुत उत्‍साहित‍ हूँ। उम्‍मीद है कि प्रशंसक मुझे इस भूमिका में पसंद करेंगे, जितना कि उन्‍होंने पहले भी किया है।‘’

‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में जेनिफर विंगेट, करण वाही, रीम समीर शेख और संजय नाथ मुख्‍य भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह कोर्टरूम का एक दिलचस्‍प ड्रामा है। इसमें तीन पेशेवरों की जिन्‍दगी आपस में टकराती हैं। ऐसे में नैतिकता की दुविधाएं और आसान रास्‍ते के बजाए सही रास्‍ते को चुनने की चुनौती होती है।

रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी देखें, 12 फरवरी से, सोमवार से बुधवार रात 8 बजे केवल सोनी लिव पर

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version