Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर का ग्लैमरस अंदाज, बेटे के जन्म के साल भर बाद दिखाया ऐसा फिगर

AddThis Website Tools

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान दूसरी प्रेग्नेंसी के साल भर बाद अब एक बार फिर से धीरे-धीरे ग्लैमरस अंदाज में वापसी करती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में दोस्तों के साथ लेट नाइट पार्टी के बाद अब बेबो का नया अंदाज सामने आया है जो कि खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/CcIM63qsLpF/

करीना कपूर के लेटेस्ट लुक की बात करें तो वो ब्लैक कलर के जंपसूट में एक से बढ़कर एक दिलकश अदाएं दिखाती नजर आईं.

https://www.instagram.com/p/CbO-erjMWgk/

इवेंट में पहुंचीं करीना कपूर खान
करीना कपूर की ये तस्वीरें यूनाइटेड नेशंस यंग चेंजमेकर्स कॉन्क्लेव में शामिल होने के दौरान की हैं.

https://www.instagram.com/p/CbMXlEPq5yp/

करीना का ग्लैमरस लुक
दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर अब धीरे-धीरे अपने पुराने ग्लैमरस अंदाज में वापसी करती दिखाई दे रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CbCEa8fomnv/

बेबो का मेकअप
करीना कपूर ने अपने इस लुक को लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ टीम अप किया था. इसके साथ ही करीना के ईयरपीस उनके इस लुक को कहीं ज्यादा एट्रेक्टिव बना रहे थे.

https://www.instagram.com/p/CazJ_NWMTIF/

41 की उम्र में करीना के जलवे
बता दें कि करीना कपूर खान की उम्र 41 साल है लेकिन वो अपनी फिटनेस से इस नंबर को झूठा साबित कर देती हैं.

https://www.instagram.com/p/CajRrG2sAP5/

बच्चों पर फोकस
फिलहाल करीना कपूर खान अपने बच्चों पर ही फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/CaOlkrdMkY_/

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version