Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

शादी के बंधन में बंधे करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा

AddThis Website Tools

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) के फैन्स के लिए आज का दिन काफी खास है। करिश्मा तन्ना ने वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे ले लिए हैं और हमेशा के लिए एक दूजे को अपना जीवनसाथी चुन लिया है। सोशल मीडिया पर करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा के वेडिंग फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। करिश्मा और वरुण, वेडिंग फोटोज में एक साथ बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।

Karishma Tanna
Karishma Tanna

विरल ने शेयर किए फोटोज
बता दें कि वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना के फोटोज को विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। जिन में कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है। वहीं साथ में दोनों ने पैपराजी को पोज दिए और मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया। करिश्मा और वरुण के वेडिंग फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। करिश्मा के फैन पेज फोटोज के साथ ही वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं।

नवंबर में की थी सगाई
गौरतलब है कि करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने बीते साल नवंबर में सगाई की थी। करिश्मा- वरुण के फोटोज- वीडियोज को फैन्स ने खूब पसंद किया था और बधाई दी थी। एकता कपूर से लेकर कई अन्य सितारों ने कपल की तस्वीरें शेयर की थीं। करिश्मा और वरुण सोशल मीडिया पर एक दूसरे संग तस्वीरें कम शेयर करते हैं।

1 / 7
AddThis Website Tools
Exit mobile version