Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

डेविड धवन के बर्थडे पर वरुण धवन और कार्तिक आर्यन ने मचाया धमाल

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन ने हाल ही में अपना 71वां बर्थडे मनाया है. डेविड के जन्मदिन के खास अवसर पर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने उनके बर्थडे बैश की पार्टी में हिस्सा लिया. इन बॉलीवुड सितारों में भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन भी शामिल रहे.
कार्तिक और वरुण ने किया जबरदस्त डांस
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन और डेविड धवन हिंदी सिनेमा जगत के उभरते हुए सितारे हैं. दोनों की बीच गहरी दोस्ती है. कई मौकों पर ये दोनों सुपरस्टार एक दूसरे के साथ भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं डायरेक्टर डेविड धवन के जन्मदिन के मौके पर कार्तिक और वरुण ने अपनी दोस्ती का दमखम दिखाते हुए जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते बैं कार्तिक आर्यन और वरुण धवन अपने कमाल के डांस मूव्स से महफिल लूट रहे हैं. इतना ही नहीं डेविड धवन के बर्थडे बैश में मौजूद लोग इन दोनों कलाकारों को चीयर अप कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में आप सुन सकते हैं कि वरुण और कार्तिक फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के बम बम डिगी डिगी बम गाने पर नाच रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
कार्तिक आर्यन और वरुण धवन के कमाल डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो पर काफी लाइक और कमेंट कर रहे हैं. मालूम हो कि कार्तिक आर्यन के अलावा निर्देशक डेविड धवन की बर्थडे पार्टी में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, राजपाल यादव और शक्ति कपूर जैसे तमाम सुपरस्टार शामिल हुए. इस दौरान इन सभी कलाकारों की तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहीं.

कार्तिक और वरुण ने किया जबरदस्त डांस
कार्तिक और वरुण ने किया जबरदस्त डांस
Exit mobile version