टीवी रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) शुरू होने के बाद से ही सुर्खियों में है. हर साल दर्शकों के बीच इस क्विज बेस्ड शो के लिए काफी क्रेज देखने को मिलता है. केबीसी के मंच पर देश के कोने-कोने से कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो सिर्फ प्राइज मनी जीतने नहीं आते हैं, बल्कि होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ यादगार पल भी बिताते हैं. बिग बी खुलकर कंटेस्टेंट और दर्शकों से अपने दिल की बात शेयर करते हैं. उन्होंने लेटेस्ट वीडियो में बताया कि, वह माइनिंग डिपार्टमेंट में काम किया करते थे.
केबीसी 14 के आने वाले एपिसोड में सक्षम पराशकर नजर आएंगे, जो 24 साल के हैं. वह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर फाइनेंशियल टैक्नोलॉजी कंपनी में काम करते हैं. बिग बी ये जानकर थोड़े हैरान रह जाते हैं. कंटेस्टेंट ने बताया कि, वह सीएस (कंप्यूटर साइंस) लेना चाहते थे, लेकिन घरवाले चाहते थे कि वह माइनिंग इंजीनियर बनें, क्योंकि इसमें सरकारी नौकरी मिलने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं. सक्षम बताते हैं कि, बिहारी पैंरेंट्स को सरकारी नौकरी ही चाहिए होती है.
माइनिंग छोड़ भाग गए थे बिग बी
सक्षम आगे बताते हैं कि, चाहें प्राइवेट में आप जितना कमा लो, लेकिन बिहारी पैंरेंट्स को सरकारी नौकरी चाहिए होती है. सक्षम ने बताया कि, वह माइनिंग इंजीनियरिंग में 4 साल तक पढ़े. बिग बी उनसे पूछते हैं कि, उन्होंने माइनिंग में क्या-क्या सीखा. इस पर कंटेस्टेंट कहते हैं कि, उन्हें बस यह महसूस हुआ कि, उन्हें माइनिंग नहीं करनी है. बिग बी हंसने लगते हैं और कहते हैं, “भाई साहब, एक प्राणी और है, जो माइनिंग छोड़कर आ गया था और वह आपके सामने बैठा है.” इसके बाद सभी हंसने लगते हैं. बता दें कि, फिल्मों में आने से पहले अमिताभ धनबाद में कोयले की खान में काम करते थे.
कंटेस्टेंट से नाराज हुए बिग बी
सक्षम अमिताभ बच्चन से ये भी कहते नजर आएंगे कि, उन्हें फिल्में ज्यादा पसंद नहीं है. बिग बी को कंटेस्टेंट की ये बात पसंद नहीं आती है और वह उनसे नाराज हो जाते हैं. मजे-मजे में बिग बी ये भी कहते हैं कि, उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. इसलिए उन्हें मूवी देखते रहना चाहिए.