क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को शुरू हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं. इसे हमेशा की तरह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किया जा रहा है. जब से इसका प्रीमियर हुआ है, तब से ये लाइमलाइट में है. केबीसी 14 (KBC 14) में अभी तक अलग-अलग क्षेत्रों से कई कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं और लाखों-करोड़ों रुपये अपनी बुद्धि और ज्ञान से जीत चुके हैं. हालांकि, कुछ की गलत जवाब देकर जीती धनराशि भी गंवा देते हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में देहरादून की रहने वाली वैष्णवी कुमारी हॉटसीट पर बैठीं, जो पेशे से कंटेंट राइटर और रिपोर्टर हैं, साथ ही दिल्ली में जॉब करती हैं. वैष्णवी कुमारी सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. वह चेस भी खेल चुकी हैं, जिसके बारे में जानने के बाद बिग बी ने उन्हें बुद्धिमान भी कहा था और वाकई उन्होंने सारे गेम को बहुत अच्छे से खेला भी, लेकिन 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर गलती कर बैठीं.
12 लाख 50 हजार रुपये के लिए क्या था सवाल?
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 12वें यानी 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल किया, “इनमें से कौन वर्ष 1996 में भारत के प्रधानमंत्री नहीं थे?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- श्री पीवी नरसिम्हा राव, दूसरा- श्री एचडी देवगौड़ा, तीसरा- श्री अटल बिहार वाजपेयी, चौथा- श्री आईके गुजराल. इसका सही जवाब है- श्री आईके गुजराल.
कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब
वैष्णवी इस सवाल का जवाब देने में थोड़ी कंफ्यूज थीं. इसलिए उन्होंने लाइफलाइन ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ का इस्तेमाल किया और अपने भाई को कॉल की. उनके भाई ने दूसरे ऑप्शन को सही बताया. हालांकि, वह इस जवाब को लेकर कंफर्म नहीं थे. वैष्णवी ने भाई के द्वारा दिए गए जवाब को लॉक किया, लेकिन ये जवाब गलत निकला. वह 12 लाख 50 हजार रुपये जीतने से चूक गईं और 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर घर गईं.