Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

कौशिक द्विवेदी ने पूरा किया दस साल का फिल्मी सफर, रनवे मॉडल बनकर नई जर्नी किया स्टार्ट

AddThis Website Tools

कौशिक द्विवेदी ने 2013 से 2023 तक का संघर्ष भरा सफर किया तय, रनवे मॉडल बनकर मचा रहे हैं धूम

कुछ कर गुजरने का अगर हो जुनून तो मंजिल पाना कोई बड़ी मुश्किल वाली बात नहीं। जी हाँ! बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक्टर, कोरियोग्राफर, वीडियो डायरेक्टर कौशिक द्विवेदी के टैलेंट की जितनी तारीफ की जाय, वह बहुत ही कम होगी। जगत जननी माँ विंध्यवासिनी की असीम कृपा प्राप्त कौशिक द्विवेदी जो भी वर्क करते हैं, उसे सिद्दत से कर गुजरते हैं और यही वजह है कि कामयाबी और उनका जुनून साथ-साथ सफर कर रहा है। उन्हें कामयाबी भी भरपूर मिल रही है, हालांकि संघर्ष तो उनका निरंतर जारी ही है। मगर मंजिल खुद-ब-खुद मिलती जा रही है।

लिंकः https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0AG33r5TvZDPzvKz891ZvwCiqXe8fHh3yV5UyfoB3WRgs9k5QkpXGtMzqNFZpPTVVl&id=100063650602247&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f

बात करें कौशिक द्विवेदी के संघर्ष भरे कामयाबी से भरी मंजिल की तो इन दिनों वे रनवे मॉडल बनकर खूब धूम मचा रहे हैं। रन वे मॉडल का सुनहरा सफर उनकी नई जर्नी है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। इतना ही नहीं अपने 10 वर्ष के संघर्ष भरे फिल्मी सफर की कुछ तस्वीर साझा करते हुए कौशिक द्विवेदी ने अपने माता-पिता, बड़े भाई, व गुरु एवं मां विंध्यवासिनी का तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version