Home Entertainment तुषार कालिया ने जीता टिकट टू फिनाले, मिस्टर फैजू ने दी कड़ी टक्कर

तुषार कालिया ने जीता टिकट टू फिनाले, मिस्टर फैजू ने दी कड़ी टक्कर

by team metro

नई दिल्ली. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट रियलिटी शो में हर हफ्ते ट्विस्ट आते हैं. ये ट्विस्ट कंटेस्टेंट को जरुर चौंका देते हैं क्योंकि उन्हें पहले से भी मुश्किल टास्क करने पड़ते हैं. खतरों के खिलाड़ी में अब हर स्टंट पहले से मुश्किल होता जा रहा है जिसे करने में कंटेस्टेंट की हालत खराब हो जाती है. खतरों के खिलाड़ी में टिकट टू फिनाले वीक चल रहा था. ये टिकट जीतकर कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है. इस टास्क में तुषार को फैजल शेख ने काफी कड़ी टक्कर दी.

टिकट टू फिनाले टास्क जोड़ियो में होना था. इस टास्क के लिए मोहित-निशांत और तुषार-फैजल के बीच आखिर में टक्कर हुई. इस टास्क को तुषार और फैजल ने जीत लिया था मगर टिकट टू फिनाले किसी एक को ही मिलना था जिसकी वजह से फिर आखिरी टास्क तुषार और फैजल के बीच हुआ.

तुषार ने मारी बाजी
इस टास्क को दोनों ही कंटेस्टेंट ने शानदार और कम टाइम में पूरा करने की कोशिश की. दोनों की टाइमिंग में ज्यादा फर्क नहीं था. फैजल ने जहां इस टास्क को 3.55 सेकेंड में पूरा किया वहीं तुषार ने इसे 3.49 सेकेंड में पूरा करके टिकट टू फिनाले अपने नाम कर ली. अब तुषार को फिनाले में एंट्री मिल गई है.

इस हफ्ते शो से कोई एलिमिनेट नहीं हुआ है. शो में रुबीना दिलैक, मोहित मलिक, राजीव अदातिया, कनिका मान, निशांत भट, जन्नत जुबैर,फैजल शेख बचे हैं. अब देखना होगा इन सभी में से कौन तुषार के साथ फिनाले में कंपीट करता हुआ नजर आएगा.

खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो इस शो को कई सालों से रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वह कंटेस्टेंट को हमेशा टास्क पूरा करने के लिए पुश करते हैं. रोहित शेट्टी का अलग अंदाज ही उन्हें सबका फेवरेट बना देता है.

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: