Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

खेसारी लाल और आर्यन बाबू की फिल्म ‘डंस’ को मिल रहा है दर्शकों का भरपूर प्यार, सिनेमाघरों में

AddThis Website Tools

मुंबई 24 फरवरी 2025 ! भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ 21 फरवरी को पूरे भारत के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बता दें कि यह भोजपुरी सिनेमा की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस साल की पहली फिल्म है।

खेसारी लाल यादव की फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज रहता है। दर्शक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस फिल्म में हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। खेसारी लाल यादव ने इस फिल्म में कमाल का एक्शन किया है। जैसे ही खेसारी लाल यादव की स्क्रीन पर एंट्री होती है, दर्शक सीटियों और तालियों से उनका स्वागत करते हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों का जोश देखकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं।

खेसारी लाल यादव कहते हैं- मैं अपने आपको काफी भाग्यशाली समझता हूं कि दर्शकों का मुझे शुरू से ही बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला है। हमारी फिल् ‘डंस’ को लेकर जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है। उससे मैं काफी उत्साहित हूं और अपने दर्शकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मेरी हमेशा से कोशिश रहती है कि अपने दर्शकों के लिए ऐसी फिल्म लेकर आऊं, जिससे उनका भरपूर मनोरंजन हो। इस फिल्म में भी दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है। फिल्म के निर्माता- निर्देशक इस बात के बधाई के पात्र है कि बहुत अच्छी फिल्म सिनेमाघरों में लेकर आए हैं। उन्होंने फिल्म को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रमोट किया है।

फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह कहते हैं- ‘डंस’ बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है। खेसारी लाल यादव जी ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और फिल्म के प्रमोशन में हमारे साथ हमेशा रहे हैं। एक निर्माता के तौर पर हमारी यही कोशिश रहती है कि ऐसी फिल्म दर्शकों के लिए लेकर जिससे उनका पैसा वसूल हो जाए। इस फिल्म मे बिहार का बाल कलाकार और गायक आर्यन बाबू भी अहम किरदार में है जिस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं ।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह ने किया। सुधीर सिंह इससे पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी,आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर राम देवन हैं।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version