Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वैलेंटाइन वीक में अक्षरा और खेसारी का हुआ ‘ड्रीम में एंट्री’, तो मच गया बवाल

AddThis Website Tools

अक्षरा और खेसारी भोजपुरी गाना ड्रीम में एंट्री रिलीज के साथ पहुंचा टॉप 20 में, व्यूज मिलियन पार

भोजपुरी स्क्रीन के ऑल टाइम फेवरेट लव बर्ड अक्षरा सिंह और खेसारीलाल यादव ने इस वैलेंटाइन वीक बवाल मचा दिया है. आज इनका मोस्ट अवेटेड गाना ड्रीम में एंट्री सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ और देखते ही देखते यूट्यूब पर टॉप 20 ट्रेंड में पहुँच गया है. इस गाने में एक बार फिर से अक्षरा और खेसारी की रोमांटिक केमेस्ट्री आकर्षण का केंद्र है. यह गाना आग की तरह वायरल भी हो रहा है.

बात करें गाने की व्यूज की तो खबर लिखे जाने तक अक्षरा और खेसारी के इस गाने को 1,179,568 व्यूज मिल चुके हैं. इस वहीं इस गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी के बद्रीनाथ झा का दावा सही निकला है और अब वे कह रहे हैं कि हमें हमारे गाने को उम्मीद से अच्चा शुरुआत मिला है. दर्शकों के प्यार आशीर्वाद और लव बर्ड अक्षरा व खेसारी की करिश्माई जोड़ी की जलवा से लगता है कि यह गाना साल के शुरूआत में ही सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देने वाला है. एक दिन में टॉप 20 ट्रेंड में आना आम बात नहीं है. हमें अच्छा लग रहा है कि हमारी मेहनत रंग ला रही है.

वहीं, अक्षरा सिंह भी इस गाने के प्रति उत्साहित नजर आ रही हैं. उन्होंने भी इस गाने को लेकर अपने instagram हैंडल पर लिखा कि गाना ड्रीम में एंट्री आउट हो गया है. आप इसे देखें और प्यार दें. उन्होंने आगे लिखा कि गाना जल्दी देखें और बताएं कि आपको कैसा लगा हमारा वैलेंटाइन स्पेशल गाना.

Khesari Lal ❤️ Akshara Singh | ड्रीम में एंट्री भोजपुरी | Dream Mein Entry Bhojpuri | Bhojpuri Gana

आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह दोनों लीडिंग स्टार हैं, जिनकी ओर अब बॉलीवुड भी आकर्षित हो रहा है. बीता साल भी इन दोनों के लिए शानदार रहा, जहां इनके कई गाने मिलियन क्लब में शामिल रहे. साल के अंत में पानी पानी से लंबे समय बाद दोनों ने स्क्रीन शेयर किया. फिर क्या था हो गया धमाका. उसी सफलता को सारेगामा एक बार फिर से दोहराने के लिए यह एक रोमांटिक गाना लेकर आई है, जिसने बवाल ही मचा दिया है. इस गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा है. इस गाने को खुद अक्षरा और खेसारी ने गाया है. लेखक अजित मंडल हैं. म्यूजिक शुभम राज हैं. कोरियोग्राफी स्वरुप राज मेदारा ने निकेत शिर्के और दिव्या के साथ मिलकर की है.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version