भोजपुरी फिल्मो के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के लोकेशन तक हर बातो की तारीफ़ की जा रही है, तो वही फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर पप्पू यादव के किरदार को भी लोगो ने काफी पसंद किया है .
एक्टर पप्पू यादव ने इस फिल्म में अपने अभिनय से लोगो का भरपूर मनोरंजन किया वही फिल्म को लेकर वे काफी उत्त्साहित भी है . फिल्म के रिलीज़ के पहले और रिलीज़ के बाद भी पप्पू यादव फिल्म को लेकर उत्त्साहित दिखे और फिल्म की खूब तारीफ़ भी की, साथ ही एक बाऱ फिर खेसारी लाल के साथ स्क्रीन शेयर करने पर उन्हें काफी ख़ुशी महसूस हुई. इस फिल्म के पहले भी खेसारी लाल के साथ पप्पू यादव ने कई फिल्मे की है.
फिल्मो के साथ- साथ समाजसेवा करने वाले पप्पू यादव और भी कई फिल्मो के साथ दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
