Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दिल्ली में चल रही है खेसारीलाल यादव और रवि सिन्हा की फिल्म ‘सन ऑफ़ बिहार’ की शूटिंग

AddThis Website Tools

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और मशहूर निर्देशक रवि सिन्हा की फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ की शूटिंग जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में पहले ही हो चुकी है, जिसमें खेसारीलाल यादव का बैरिस्टर लुक रिविल हुआ था. खेसारीलाल के इस किरदार को दर्शक पहली बार पर्दे पर देख सकेंगे, जिसको लेकर उनमें उत्सुकता तो है ही.

वहीं, दिल्ली में भी फिल्म का काम जोर शोर से इन दिनों चल रहा है, जहाँ खेसारीलाल यादव के साथ फिल्म के सभी कलाकार भी लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस बारे में रवि सिन्हा ने बताया कि खेसारी और मणि भट्टाचार्य की केम्स्ट्री और हमारी फिल्म की कहानी बेहद शानदार है. हम इसपर खूब काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम दर्शकों को बेहतर मनोरंजन दे. इसके लिए हम सभी अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं. विशेष जानकारी हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद करेंगे. तब तक ये बता दें कि दिल्ली में फिल्म का काम तेजी से चल रहा है. मालूम हो कि खेसारी, रवि सिन्हा की फिल्म हथकड़ी और इंतकाम कर चुके हैं.

फिल्म ‘सन ऑफ़ बिहार’ का निर्माण कैप्टन वीडियो प्रा. लि. के बैनर से हो रहा है. फिल्म के प्रोडूसर अमित गुप्ता, अजय गुप्ता और उमा गुप्ता हैं. निर्देशक रवि सिन्हा हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है. डीओपी आर आर प्रिंस हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, मणि भट्टाचार्य, रक्षा गुप्ता, रजनीश पाठक ,महेश आचर्य और अयाज़ खान मुख्य भूमिका में हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version