मुकद्दर के धनी लोगों में शुमार वो होते हैं जिनके सर पर बड़े लोगों की छत्रछाया होती है । सोनू पाण्डेय उन्हीं मुकद्दर के धनी लोगों में से एक हैं। आज सोनू पाण्डेय के भाई अंशु का तिलकोत्सव समारोह है । सोनू पाण्डेय विगत लगभग 10 सालों से खेसारी लाल यादव का काम देख रहे हैं , और अपनी ईमानदारी और समर्पण के बदौलत वे खेसारी लाल के इतने करीब आ गए हैं कि खेसारी लाल उन्हें अपने परिवार के सदस्य से जरा सा भी कम नहीं समझते हैं। सोनू पाण्डेय जब से खेसारी लाल यादव का काम ददख रहे हैं तब से खेसारी लाल के काम मे पारदर्शिता आ गई है । और यही कारण है कि खेसारी लाल यादव अपने प्रति सच्चे मन से समर्पित मैनेजर की भूमिका निभा रहे सोनू पाण्डेय के घर मे शादी समारोह में शिरकत करना अपना फर्ज समझकर उसमें शामिल हो रहे हैं। आज दिनांक 18 अप्रैल को खेसारी लाल यादव के मैनेजर सोनू पांडे के छोटे भाई अंशु पांडे का तिलक सोनू पाण्डेय के पैतृक निवास सारण जिला के बनियापुर थाना के छतवा कला गांव में होने जा रहा है । इस तिलकोत्सव समारोह में खेसारी लाल यादव अतिथि की भूमिका में नहीं अपितु स्वागतकर्ता के रूप में मौजूद रहेंगे । और सम्भवतः शाम के समय एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इस समारोह में अपनी उपस्थिति को लेकर खेसारी लाल कहते हैं कि सोनू पाण्डेय जी मेरे भाई ही हैं , बस हमलोग शरीर से अलग हैं , लोग ये ना समझें कि हम किसी और के यहां किसी शादी समारोह में जा रहे हैं । अंशु मेरे छोटे भाई हैं और उनका तिलकोत्सव है तो हमारे ना पहुँचने एक सवाल ही नहीं होता । मैं वर वधु को आशीर्वाद देता हूँ कि ये जोड़ी चिरकाल तक यूँ हीं सदाआनंदित रहें और महादेव की कृपा इनके ऊपर बनी रहे ।
इस अवसर पर अरविंद अकेला कल्लू,लालबाबू,पंडित कृष्णा बेदर्दी,चंदन ,अखिलेश कश्यप , संजय यादव और पवन पांडे मौजूद रहेंगे।