Home BHOJPURI वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ खुशबू तिवारी केटी और लवली काजल का छठ गीत ‘भर दिही गोदिया हमार’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ खुशबू तिवारी केटी और लवली काजल का छठ गीत ‘भर दिही गोदिया हमार’

by team metro

सर्वविदित है कि छठ माता की जो भी सच्चे मन से मानते हैं और छठ पूजा व्रत करते हैं, उनकी सारी मुराद माँ जरूर पूरी करती हैं। पुत्र प्राप्ति व संतान सही सलामती के लिए तन मन से श्रद्धा भक्ति के साथ छठ पूजा की जाती है। उगते और डूबते सूरज की पूजा की जाने वाले महापर्व छठ पूजा की महिमा की जितनी बखान की जाय वह कम ही होगी। इस महा पूजा की महिमा मंडन को लेकर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बहुत ही प्यारा दिल छू लेने वाला छठ पूजा गीत ‘भर दिही गोदिया हमार’ लेकर आई है। जिसके वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल को संस्कारी बहु के रूप में दिखाया गया है, जोकि पुत्र प्राप्ति के लिए छठ माता की पूजा व व्रत कर रही है। इस गाने को सुरीली आवाज में खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। यह छठ गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके गाने में खुशबू तिवारी केटी की आवाज और लवली काजल का अदाकारी खूब भा रही है। सुर और अभिनय का बेजोड़ मेल देखते ही बन रहा है। यह गाना देखकर व सुनकर छठ माँ के प्रति श्रद्धा और भक्ति बहुत बढ़ जा रही है। यह गाना दिल छू लेने वाला है। वीडियो में ट्रेडिशनल लुक में पीली साड़ी पहने लवली काजल बहुत ही दुखियारी लग रही हैं। गाने के माध्यम से संतान प्राप्ति होने के लिए छठ माता से मनौती माँग रही है और पुत्र पैदा होने पर मन्नत पूरी करने की बात करती हैं। वह छठ पूजा करते हुए कहती हैं कि ‘निर्जल रही ए माई, हम करी बरत तोहर हो, सुनली अरजिया ए छठी माई, भरि दिहीं गोदिया हमार हो…सुनली अरजिया ए छठी माई, भरि दिहीं गोदिया हमार हो…

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘भर दिही गोदिया हमार’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने का बहुत ही बढ़िया फिल्मांकन किया गया है। छठ पूजा की तैयारी और पूजा कैसे की जाती है, वह सब इस वीडियो सांग में दिखाया गया है। इस गाने की सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं, जिन्होंने बहुत ही सुरीली आवाज में गाया है। वीडियो सांग में एक्ट्रेस ने लवली काजल ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। गीतकार यादव राज के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार राहुल यादव ने। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment