Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी बोलबम गीत ‘चुड़िया हरियर हरियर’ हुआ रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की वायरल रैपर सिंगर खुशबू तिवारी केटी सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति में काफी लीन हैं। वहीं पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव पूरे माह शिव पूजा में रमी दिखी हैं। उन दोनों की शिवभक्ति उनके फैंस को भी पता है। इसी सिलसिले में शिवभक्तों के लिए खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के अदाकारी से भरपूर एक और बोलबम गीत ‘चुड़िया हरियर हरियर’ आडियंस के बीच आ चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को भोजपुरी संगीत प्रेमियों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जीजा देवघर जाने वाले हैं। जब यह बात माही को पता चलती है तो देवघर से अपने लिए कुछ लाने की बात अपने जीजा से करते हुए कहती हैं कि ‘जात बाड़ा देवघर त सुना बतिया गौर से, ईहे बा फरमाइस तोहरा साली के खासतौर से… हमहु शिवाले जाईब करके श्रृंगार ए हमार जीजा, चुड़िया हरियर हरियर लइहा ए हमार जीजा…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत ‘चुड़िया हरियर हरियर’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशबू तिवारी केटी, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने के गीतकार अरविन्द आर्यन, संगीतकार विक्की वॉक्स, वीडियो निर्देशक जितेन्द्र जीतू, कोरियोग्राफर साहिल राज, एडिटर वीके प्रजापति हैं। डीआई जे जे स्टूडियो ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version