Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी गीत ‘कीन दी क्रीम राजा जी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

मोस्ट पॉपुलर खुशबू तिवारी केटी की बेमिसाल गायकी की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगी, उनकी आवाज में आया हर गाना श्रोताओं को दीवाना बना देता है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भोजपुरी फिल्म और गानों में अपनी हैरतअंग्रेज कर देने वाली अदाकारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। अब बात करें हम सिंगर खुशबू तिवारी केटी और एक्टर माही श्रीवास्तव की जोड़ी में आये गानों कक जब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स रिलीज करती है तो सोने पर सुहागा हो जाता है। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी लोकगीत ‘कीन दी क्रीम राजा जी’ रिलीज किया गया है। इस गाने को बुलंद आवाज में खुशबू तिवारी केटी गाया है और इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने देसी स्टाइल में गजब का परफार्मेंस किया है। सिंपल देसी लुक में माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं से चार चाँद लगाकर बिजली गिरा रही हैं।

Kin Di Cream Raja JI #Khushbu Tiwari KT #Mahi Shrivastava | Bhojpuri Song 2024 #video

भोजपुरी लोकगीत ‘कीन दी क्रीम राजा जी’ के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव गांव से शहर अपने पति के साथ आती हैं और बड़े घर में उसे काम मिल जाता है। धूप में भी उसे काम करना पड़ता है, जिससे उसकी स्किन सांवली हो गई है। वह अपने पति से गोरा होने की क्रीम लाने की डिमांड करती है। वह कहती है कि… ‘काम करे में लागल बा धूप सइयाँ, हो गईल बा सांवर गोर रूप सइयाँ, भईल चेहरा के लाईट बा डीम राजा जी, डीम राजा जी, एगो कीन दीं बढ़िया क्रीम राजा जी, गोर होखे वाला कीन दीं क्रीम राजा जी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘कीन दी क्रीम राजा जी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं, जिनकी आवाज बहुत मिठास भरी हुई है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी मोहक अदा से गरदा उड़ा रही है। इस गाने के गीतकार यादव राज हैं और संगीतकार अभिराम पांडेय हैं। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट, एडिटर मीत जी हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version