भोजपुरिया सिंगर खुशी कक्कर का कोई भी गाना सुनते ही तबियत मस्त हो जाता है और मिजाज हरियर हो जाता है। वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी दिन ब दिन अपनी अदा का जलवा ऐसा बिखेर रही हैं कि हर किसी दिल मचल जाता है और उनकी दिलकाश अदाओं से मन लट्टू हो जाता है। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कर और एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी की जोड़ी में गेहूँ की कटनी पर आधारित भोजपुरी चैता लोकगीत ‘गेहुँआ काटे में बलमुआ चुड़िया फूट गईल बा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। चैत माह में खेतों में गेहूँ की कटाई से परेशानी युवती के दिल के दर्द को खुशी कक्कर ने बहुत ही खास अंदाज गाकर बयाँ किया है। उनकी आवाज में खेत-खलिहान का चैत महीने का प्रतिबिंब उभर कर मन मस्तिष्क में छा रहा है। वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का शानदार परफॉर्मेंस इस गाने में चार चाँद लगा रहा है।
इस गाने के वीडियो में काजल त्रिपाठी कलर फुल ब्लैक साड़ी में कमाल की खूबसूरत लग रही है और अपनी अदाओं से लोगों को दिलों पर कयामत ढा रही है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है। गाने का सिचुएशन भी बहुत प्यारा है। इसमें काजल त्रिपाठी परदेस में नौकरी कर रहे अपने पति को फोन लगाकर आप बीती बयाँ कर रही है। उसे गेहूँ की कटाई में क्या क्या परेशानी हो रही है। वह सब फोन पर बताते हुए कह रही है कि…
‘भोरहि से हम खरिहानी में बानी, अन्न दाना अभी ले भेटाइल ना बानी, लागल बा जब से कटिया बलम नींद लूट गईल बा, कि गेहुँआ काटे में सजनवा चुड़िया फूट गईल बा…’
गाने को लेकर काजल त्रिपाठी ने कहा कि मुझे इस गाने में परफॉर्म करके बेहद ही ज्यादा खुशी हो रही थी। क्योंकि मैंने कभी अपने यह गेंहू की कटाई नहीं कि लेकिन इस गाने में मैंने ये काम भी कर लिया। मुझे इस गाने में अपने गांव की याद आ गई।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ”गेहुँआ काटे में बलमुआ चुड़िया फूट गईल बा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को गीतकार अर्जुन अजनबी ने लिखा है, जबकि संगीतकार चमन सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।