सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज में जो भी गाना आता है वह मन को सकून देता है और कानों में मिसिरी घोल देता है। वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव फिल्मों और गानों में अपनी मनमोहक अदायगी से करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वह फ़िल्म ‘संघर्ष 2’ और ‘जया’ में अपने अनोखे किरदार से सबका दिल जीतने के साथ ही फ़िल्म ‘लॉटरी’ के ट्रेलर में लाजवाब अदाकारी से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की जोड़ी में बवाल भोजपुरी गाना ‘राजा आपन रानी बनल ल’ पब्लिक में आया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में खुशी कक्कड़ की आवाज में ऐसा मिठास घुला हुआ है कि बार बार यह सांग सुनने को दिल चाह रहा है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपने फैंस व ऑडियंस के दिल की धड़कने बढ़ाकर उनपर अपने हुश्न का जादू चला रही हैं। वह कातिल अदाओं से हर किसी पर बिजली गिरा रही है।
इस गाने के वीडियो का फिल्मांकन देखकर मन मोहित हो रहा है, क्योंकि इस गाने का लोकेशन मन को बहुत लुभा रहा है। वहीं इस गाने की मेकिंग में साज सज्जा, कॉस्ट्यूम, ड्रेस डिजाइन, कलाकारों की कलाकारी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव को किसी लड़के से बहुत गहरा प्यार हो गया है और वह उससे शादी करना चाहती है। वह तरह तरह के ख्वाब सजोये अपने मन की सारी फीलिंग अपने प्रेमी से बयाँ कर रही है।
माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी से रोमांटिक अंदाज में मोहिनी मुस्कान से कहती हैं कि…
‘प्यार वाला अलगे कहानी बनाला, राजा राजा राजा आपन रानी बनाला, हमरा के आपन जिंदगानी बनाला, राजा राजा राजा आपन रानी बनाला…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यह गाना ‘राजा राजा राजा आपन रानी बनाला’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने चार चांद लगाकर गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टरआशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव, नवीन हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।