Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘केसिया झारा ये बलमुआ’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी का बहुत ही शानदार लोकगीत ‘केसिया झारा ये बलमुआ’ ऑडियंस के बीच आ गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज में सबका मन मोह लिया है, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी कातिल अदाओं से सभी का दिल जीत रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव पिंक कलर की साड़ी पहने अपने उलझे लंबे घने बालों की लटों के सुलझा रही है। ऐसा लगता है कि वह बिखरे घने बाल संवार नहीं पा रही है, इसके लिए वह अपने पति की सहायता लेना चाहती है। वह अपने पति को घायल कर देने वाली कातिल अदाओं के साथ इतराते हुए कहती है कि…
‘क द पिया एको काम हो, होता बड़ी तामझाम हो, राजा हो हम रानी के तू सटा पजरवा ना, केसिया झारा ये बलमुआ, तनी क दा कजरवा ना…’

Kesiya Jhara Ae Balamua #Khushi Kakkar #Mahi Shrivastava | केसिया झारs ए बलमुआ #Bhojpuri #song2024

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘केसिया झारा ये बलमुआ’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कातिल अदाओं के साथ गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर योगेश मौर्या व रॉबर्ट, डीओपी गौरव राय एंड राजन, एडीटर आलोक यादव हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version