Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘लागी हरदिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी मधुर गायकी से सिंगर खुशी कक्कड़ ने मजबूती से अपना कदम जमा चुकी हैं। उनकी गायकी और सुरीली आवाज के कद्रदान लाखों करोड़ों में हैं। वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव बेस्ट से बेस्ट परफार्मेंस करके करोड़ो दिलों की धड़कन बनी हुई है। वह फिल्मों और गानों में अपनी अदा का जादू खूब चला रही हैं। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘लागी हरदिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस लोकगीत में सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का सुर-ताल काफी शानदार लग रहा है। इस गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही कमाल का किया गया है। जिसमें माही श्रीवास्तव अपनी खूबसूरती चार चांद लगा रही है। माही के लटके झटके, डांस मूमेंट व अदायगी देखकर मन प्रसन्न हो रहा है। पिंक कलर का कलरफुल चोली लहंगा पहने माही श्रीवास्तव इस गाने में कयामत ढा रही है और लोग उसकी कातिल अदा पर फिदा हो रहे हैं। श्रोताओं को यह गाना खूब लुभा रहा है।

Laagi Haradiya #Khushi Kakkar #Mahi Shrivastava | लागी हरदिया #bhojpuri #song 2024

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सहेली की शादी होने वाली है। उसी समय हल्दी रस्म में माही अपनी सहेली के घर आती है। वह मजे लेने व खिंचाई करने के लिए अपने लवर को एक सहेली से फोन लगवाती है और अपनी शादी की झूठी खबर देती है। जिससे उसका प्रेमी काफी मायूस हो जाता है, जिसे माही श्रीवास्तव खूब खुश होती है, मगर प्रेमी के सामने मायूस बनकर ससुराल जाने बात कहती है। वाकई यह सांग काफी मजेदार और मस्ती से भरपूर है। वीडियो सांग में माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी को चिढ़ाते हुए कह रही है कि…
‘ई आखिरी मिलन ह ये जान हो, रहा कुछ दिन के मेहमान हो, उठता दरदिया हमरा दिल के भितर हो, हो तावे शदिया लागी हरदिया, जाईब पियवा के घर हो, ये सोना, भईल गलतिया दिलवा लगाके, सॉरी ये हमरो लभर हो…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘लागी हरदिया’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कातिल अदा में अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version