Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से खुशी कक्कर और माही श्रीवास्तव का होली गीत ‘उजर ओढ़निया रंगनी’ हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिने वर्ल्ड में अपनी कातिल अदाओं से जलवा बिखेर रही एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी का कोई जवाब नहीं है। उनकी साधी हुई एक्टिंग और कमर तोड़ डांस देखते ही मिजाज हरियर हो जाता है। यहीं नहीं इन दिनों उनकी अदाओं से भरपूर एक के बाद एक आ रहे होली गीतों का ऑडियंस खूब लुत्फ उठा रही है। वहीं सिंगर खुशी कक्कर भोजपुरिया सिनेप्रेमियों के बीच अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर रही हैं और सबका मन मोह रही है। ऐसे सिंगर खुशी कक्कर और माही श्रीवास्तव की जोड़ी में एक और मस्त होली गीत ‘उजर ओढ़निया रंगनी’ लोगों के बीच धमाल मचाने आ गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस होली गीत में फगुआ की मस्ती साफ साफ दिख रहा है। इस गाने को होली की मस्ती में डूबकर सिंगर खुशी कक्कर ने गाया है और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जमकर होली का मजा उठाया है। इस गाने में माही का कमर तोड़ डांस और हुश्न का जलवा देखने लायक है। हर गाने में अलग अलग अंदाज में परफार्मेंस करके वह सबका दिल जीत लेती है, इस गाने में भी वह अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही है।

Ujar Odhaniya Rangni #Khushi Kakkar #Mahi Shrivastava | उजर ओढनिया रंगनी | Bhojpuri Holi Song 2024

इस गाने की मेकिंग होली का खुमार देखते ही बन रहा है। पारंपरिक धुन पर बनाया गया यह गाना काफी मज़ेदार है और देखने व सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने जीजा की मस्ती से परेशान होकर कहती है कि…
‘असो होली में रउआ गजब कइनी, जवन करेके ना जीजा तवन कइनी… बानी बेहया बात ई ना जननी, अरे रंगनी ये जीजा रंगनी, हमर उजर ओढ़निया रंगनी…’

माही श्रीवास्तव ने कहा कि होली आने बस अब कुछ भी समय बाकी रह गया है। और होली की धूम अभी से दिखने लगी है। मैं अपने होली गीतों में होली से पहले ही होली का पूरा मजा उठा रही हूँ। मेरे गाने दर्शकों को पसंद आये इसलिए मैं जी तोड़ मेहनत कर रही हूं। मेरे सभी गानों की तरह इस गाने को भी अपना आशीर्वाद दे।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘उजर ओढ़निया रंगनी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस होली गीत को सिंगर खुशी कक्कर ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी मोहक अदा से सबको दीवाना बना रही है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स व मास्टर विकाश बेदर्दी, डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version