Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी सिनेमा को ख्‍याति शर्मा के रूप में मिलने वाली है एक और ग्‍लैमरस ब्‍यूटी

AddThis Website Tools

मुंबई। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में यूं तो खूबसूरत और सम्‍मोहक अदाकारों की कमी नहीं है, लेकिन जल्‍द ही इंडस्‍ट्री को ख्‍याति शर्मा के रूप में एक और ग्‍लैमरस ब्‍यूटी मिलने वाली है। जी हां, आपने सुपर स्‍टार पवन सिंह का वायरल गाना ‘हमार वाला डांस’ तो जरूर देखा होगा। उस गाने में ख्‍याति सिंह पहली बार सुपर स्‍टार पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आयीं थी, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था। लेकिन अब खबर ये है कि ख्‍याति शर्मा सिल्‍वर स्‍क्रीन पर भी अपनी ग्रैंड इंट्री को तैयारी कर रही हैं।

Khyati Sharma

जयपुर में जन्‍मी राजस्‍थानी ब्‍यूटी ख्‍याति शर्मा अब तक पंजाबी व दूसरे अन्‍य रिजनल इंडस्‍ट्री में जलवा बिखेर चुकी हैं, जिसके बाद अब वे भोजपुरी फिल्‍मों में आने की तैयारी कर रही हैं। इसका वार्मअप उन्‍होंने पवन सिंह के साथ एक म्‍यूजिक वीडियो के जरिये किया और उन्‍होंने इस बात के संकेत भी दिये हैं, जल्‍द ही वे भोजपुरी सिनेमा के साथ दर्शकों के सामने आयेंगी। और वे अपनी अदाकारी से भोजपुरिया दर्शकों को दीवाना बनायेंगी।

Khyati Sharma

आपको बता दें कि 14 नवंबर को ख्‍याति शर्मा का जन्‍मदिन भी है। उससे पहले उन्‍होंने बताया कि पवन सिंह के साथ म्‍यूजिक वीडियो कर खूब मजा आया, लेकिन अब वे जल्‍द ही एक अच्‍छी खबर देने वाली हैं। ख्‍याति शर्मा कहती हैं, ‘मुझे भोजपुरी बेहद प्‍यारी लगी, इसलिए मैं अब भोजपुरी फिल्‍में भी करना चाहती हूं। जल्‍द ही मैं इसके बारे में बताऊंगी।’

1 / 20

ख्‍याति शर्मा मूलत: राजस्‍थान से आती हैं, लेकिन भोजपुरी इंडस्‍ट्री की ओर रूझान को लेकर उन्‍होंने कहा कि भाषा से ज्‍यादा अच्‍छा काम मेरे लिए मायने रखता है। मेरे लिए अभिनय अहम है और उसे मैं कैमरे के सामने जीना चाहती हूं। मैं हमेशा वैसे प्रोजेक्ट पर काम करना चाहूंगी, जिसमें मेरा किरदार दमदार हो और दर्शकों के बीच सहज हो। मैं हमेशा पहले कहानी को प्राथमिकता दूंगी।

AddThis Website Tools
Exit mobile version