Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Kishore Kumar का पुराना बंगला ‘गौरी कुंज’ बना विराट कोहली का शानदार रेस्टोरेंट, तस्वीरें देखकर खुली रह जाएंगी आंखे

स्टार इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने दिग्गज सिंगर किशोर कुमार के पुराने बंगले ‘गौरी कुंज’ को एक शानदार रेस्टोरेंट में बदल दिया है. उन्होंने बुधवार को फैंस को अपने नए वेंचर की एक झलक भी दिखाई थी.

कभी दिवंगत महान गायक का घर रहा ‘गौरी कुंज’ अब विराट कोहली के ‘वन8 कम्यून’ रेस्टोरेंट के नाम से जाना जाएगा. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस साल की शुरुआत में अलीबाग में 8 एकड़ जमीन के लिए करीब 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जुहू, मुंबई में स्थित रेस्टोरेंट भोजन के मामले में हर क्म्यूनिटी का ख्याल रखेगा. चलिए शानदार रेस्टोरेंट, वन8 कम्यून की कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें देखते हैं.

‘वन8 कम्यून’ यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में, कोहली को पॉपुलर एक्टर-एंकर मनीष पॉल को रेस्टोरेंट का टूर देते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों अनूठी भोजन कहानियां शेयर करते हैं.

33 वर्षीय बल्लेबाज यह भी मेंशन करते हैं कि कस्टमर्स रेस्टोरेंट में बार-बार आए इसके लिए फूड क्वालिटी को काफी महत्व दिया गया है.

क्रिकेटर ने अपने नए वेंचर के बार में सोशल मीडिया पर भी फैंस को जानकारी दी है. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील वीडियो के साथ लिखा, “कुछ मस्ती, हंसी और ढेर सारी बातें! जुहू में हमारे लेटेस्ट कम्यून को प्रदर्शित करते हुए, 8 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले हमारे एक्सक्लूसिव फुटेज को कैच करें.”

विराट के रेस्टोरेंट के एंबीयंस को काफी अट्रैक्टिव रखा गया है. तस्वीरें देखकर आपकी नजरें भी हटना मुश्किल हो जाएंगी.

वेन्यू च्वाइस के बारे में पूछे जाने पर कोहली कहते हैं कि वह किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने सिंगर को करिश्माई कहा. उन्होंने किशोर कुमार के पॉपुलर सॉन्ग “मेरे महबूब कयामत होगी” की चंद लाइने भी गाकर सुनाई.

विराट कोहली के इस रेस्टोरेंट के हर एक कोने को काफी रॉयल टच दिया गया है. खासतौर यहां आपको व्हाइट और गो्ल्डन का कॉम्बिनेशन नजर आएगा.

वैसे यह पहली बार नहीं है जब कोहली ने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में अपना पैर जमाया है क्योंकि वह इसी नाम के रेस्टोरेंट की सीरीज के वे पहले से मालिक हैं. सीरीज के दिल्ली, कोलकाता और पुणे में आउटलेट हैं.

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के कुछ अन्य बिजनेस भी हैं, जिनमें कपड़े, परफ्यूम और जूते आदि शामिल हैं.

Exit mobile version