Home BOLLYWOOD चाचा अनिल कपूर के सामने वरुण धवन ने भतीजे पर कसा तंज, कहा- ‘खराब स्क्रिप्ट चुनते हैं अर्जुन कपूर’

चाचा अनिल कपूर के सामने वरुण धवन ने भतीजे पर कसा तंज, कहा- ‘खराब स्क्रिप्ट चुनते हैं अर्जुन कपूर’

by team metro

नई दिल्ली. कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के आने वाले एपिसोड में वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो आउट हो चुका है, जिसमें वरुण और अनिल कपूर ‘कॉफी विद करण’ के काउच पर मस्ती करते दिखे. इसके अलावा कॉफी काउच पर वरुण धवन ने अर्जुन कपूर की पोल भी खोली. करण ने वरुण से कुछ सवाल पूछे तो एक्टर ने सारे सवालों के जवाब में अर्जुन कपूर का नाम लिया और कहा कि अर्जुन सबसे ख़राब स्क्रिप्ट चुनते हैं.

वरुण धवन से बड़ी हैं कैटरीना और दीपिका!
48 सेकेंड के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है करण जौहर वरुण धवन से पूछते हैं,”दीपिका या कैटरीना किसके साथ काम करना चाहेंगे, इस पर वरुण कहते हैं मुझे हमेशा ऐसा कहा जाता है कि मैं बच्चे जैसा दिखता हूं. इस पर करण चुटकी लेते हुए कहते हैं कि तुम कह रहे हो कि कैटरीना और दीपिका तुमसे छोटी दिखती हैं. तो वरुण कहते हैं नहीं मैं उनसे छोटा दिखता हूं. इस पर करण कहते हैं कि इसका मतलब हैं के कैटरीना और दीपिका तुमसे बड़ी दिखती हैं तो वरुण हंसते हुए कहते हैं कि ऐसा मैं नहीं कह रहा ऐसा आप कह रहे हैं.”

वरुण ने ली अर्जुन कपूर की चुटकी
इसके बाद करण वरुण से पूछते हैं कि कौन है जो सेल्फी लेना पंसद करता हैं. वरुण कहते हैं, अर्जुन कपूर. करण फिर पूछते हैं कि सबसे ज्यादा गॉशिप कौन करता है इस पर भी वरुण का जवाब होता है ‘अर्जुन कपूर’. करण तीसरा सवाल पूछते हैं सबसे ज्यादा रांग स्क्रिप्ट कौन चुनता है तो इस पर भी वरुण का जवाब होता है ‘अर्जुन कपूर’. करण का आखिरी सवाल अजनबियों से सबसे ज्यादा फ़्लर्ट कौन करता है इस पर वरुण कहते हैं अर्जुन कपूर. जिस पर अनिल कपूर कहते हैं क्या हो गया है तुझे यार…बस कर, मेरा भतीजा है.

अनिल कपूर से साथ वरुण ने पहली बार शेयर की स्क्रीन
हालांकि अगले एपिसोड का प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि तीनों ने खूब मस्ती की है और ये एपिसोड देखकर आपको भी उतना ही मजा आने वाला है. बता दें हालही में आई फिल्म जुग जुग जियो में पहली बार वरुण धवन ने अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म में वरुण धवन अनिल कपूर के बेटे के किरदार में थे. इन दोनों के अलावा नीतू कपूर और कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में थीं.

कृति के साथ भेड़िया में नजर आएंगे वरुण
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी ‘भेड़िया’ में नजर आएंगे वरुण धवन. फिल्म की पटकथा नीरेन भट्ट ने लिखी है. निरेन ने असुर और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की भी पटकथा लिखी है. इस फिल्म में कृति सैनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालीन कबाक हैं. ये मूवी अगले साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Related Videos

Leave a Comment